चिलचिलाती धूप में गर्म रेत पर बैठकर हठ योगी - पागल बाबा कर रहे है सूर्य साधना !
सीहोर से राय सिंह मालवीय - चिलचिलाती धूप तापमान 45 डिग्री जहाँ एक ओर आम इंसान इस भीषण गर्मी में कूलर ओर ए सी का सहारा ले रहा है। वही दूसरी ओर सीहोर से 11 किलोमीटर दूर ग्राम टिटौरा में पागल बाबा के नाम से मशहूर हठ योगी इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे रेत के ढेर पर नंगे बदन बैठकर सूर्य साधना कर रहे है। पागल बाबा विगत एक सप्ताह से प्रतिदिन इसी प्रकार सुबह 9 बजे से 5 बजे तक सूर्य साधना कर रहे है।
इसे भी पढ़े - मंदिर की जमीन कब्जा मुक्त कराने की बजाय धमका रही पुलिस, कलेक्टर, एसडीएम व महापौर से की शिकायत !
पूछने पर बाबा कहते है हम कोई योग नही जानते हम तो पागल बाबा है। प्रतिवर्ष पागल बाबा मई माह की भीषण गर्मी में इस तरह से सूर्य साधना करते है। बाबा का कहना है कि हम हनुमान जी के भक्त है उन्ही कि कृपा से करते है हमारे कर्म है इंसान को हमेशा कर्मशील रहना चाहिए, हालांकि बाबा इस कठिन साधना को कोई नाम नही देना चाहते है।
इसे भी पढ़े - देवास एबी रोड पर रामाश्रय में श्री राम जी के मंदिर में मनाया 10 वा स्थापना दिवस महोत्सव !
Comments
Post a Comment