नगर निगम के तीन जोनों पर बनेंगे आरआरआर सेंटर, सबसे सुंदर सेंटर होंगे पुरस्कृत !

आपके घर की अनुपयोगी सामग्री से सजेगा जरूरतमंदों का घर



देवास। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम तीन जोन पर थ्री-आर (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल) सेंटर खोलने जा रहा है। इन सेंटरों पर अनुपयोगी सामान का संग्रह होगा। ये सामान जरूरतमंदों को दिए जाएंगे। इस प्रकार की सामाग्री से जरूरतमंद अपने घर को सजा सजेंगे। देवास नगर निगम द्वारा तीन स्थानों का चयन किया गया है। जल्द ही यहां सेंटर प्रारंभ हो जाएंगे।

उल्लेखनीय है, कि भारत सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से मिशन लाइफ कार्यक्रम अंतर्गत आरआरआर सेंटर अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत प्रथम चरण में निगम के 3 जोनल कार्यालयों में स्थान चिह्नित कर आरआरआर सेंटर प्रारंभ किए जा रहे हैं।

इन सेंटरों पर आमजन घर की अनुपयोगी सामग्री जिनमें फर्नीचर, खिलौने, किताबें, कपड़े चश्मे, पेन, बॉटल, इलेक्ट्रिक, कॉस्मेटिक सामग्री आदि ली जाएगी। इन अनुपयोगी सामग्री को जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा। इससे थ्री-आर एक्टिविटी को बढ़ावा मिलने के साथ जरूरतमंदों को इसका लाभ होगा। दूसरे चरण में इस योजना को विस्तारित करते हुए नगर के प्रत्येक वार्ड में थ्री-आर सेंटर खोलने की कार्रवाई की जाएगी। जोन परिसर में ऐसे स्थान पर यह सेंटर बना जा रहे हैं कि ताकि आमजन को यह दिखे और वे अपने घर का सामान यहां दे सकें।

पहले चरण में साई मंदिर आश्रय स्थल, इटावा आश्रय स्थल, बावड़िया दीनदयाल रसोई में सेंटर प्रारंभ किए जा रहे हैं। यहां नागरिक अपने घर के अनुपयोगी सामान को लाकर दे सकेंगे।












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में