कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित !

सोनकच्‍छ में 18 मई को मुख्‍यमंत्री श्री चौहान के प्रस्‍तावित कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते कर लें
‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें, वार्ड एवं ग्राम पंचायतवार शिविरों का करें आयोजन
सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का शतप्रतिशत निराकरण करें



देवास - समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्र सिहं कवचे, संयुक्‍त कलेक्टर श्रीमती शिवानी तरेटिया, एसडीएम प्रदीप सोनी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि सोनकच्‍छ में 18 मई को मुख्‍यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के प्रस्‍तावित कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते कर लें। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ का द्वितीय चरण 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें। वार्ड एवं ग्राम पंचायतवार शिविरों का आयोजन करें। अभियान के तहत सीएम हेल्पलाइन में 15 अप्रैल से पूर्व तक की दर्ज शतप्रतिशत शिकायतों का निराकरण करें। विभाग कार्यालयों में शिविर लगाकर कर शिकायतों का निराकरण करें।

     कलेक्टर गुप्ता ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों एवं समाधान ऑनलाइन शिकायतों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकण करें। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि लोकसेवा केन्‍द्र के आवेदनों पर समय-सीमा में कार्यवाही करें। समय-सीमा में कार्य नहीं होने पर संबंधित अधिकारी पर पेनल्टी लगाई जायेगी। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि पुजारियों और कोटवारों का भुगतान एक सप्‍ताह में करें। कलेक्टर गुप्ता ने एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी ली।


कलेक्‍टर गुप्‍ता ने सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि 100 दिवस से अधिक एक भी शिकायत लम्बित नहीं रहना चाहिए। 100 दिवस से अधिक की शिकायतों का शतप्रतिशत निराकरण एक सप्‍ताह में करें। शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। उन्‍होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत करें।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में