मप्र की भाजपा सरकार के राज में हर वर्ग का कर्मचारी हो रहा प्रताड़ित- मंत्री वर्मा !

सहकारी कर्मचारियों का हालचाल जानने धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा




देवास। मप्र की भाजपा सरकार में हर वर्ग दुखी व पीड़ित है। कौन सा ऐसा वर्ग व कर्मचारी है जो शासन की प्रताडऩा से परेशान न है। ऐसे ही हमारे सहकारी कर्मचारी जो विगत आठ दिनों से अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल है। हड़ताल के कारण गरीब लोगों को अनाज नही पहुंच पा रहा है। उसके बावजूद कोई जवाबदार जनप्रतिनिधि व अधिकारी इनकी सुध लेने नही आया। मप्र सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर प्रदेशभर के लाखों सहकारी कर्मचारी हड़ताल पर बैठे है। जिससे कई कार्य प्रभावित भी हो रहे है। लेकिन मप्र सरकार इनकी सुध लेने को तैयार नही है। बेचारे कर्मचारी अल्प वेतन में 12-12 घंटे काम कर रहा है। बढ़ती महंगाई के चलते अब परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है। यह बात शनिवार को सहकारी कर्मचारियों से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहीं। जिलाध्यक्ष जवाल सिंह ठाकुर ने बताया कि सहकारी कर्मचारियों का हालचाल जानने के लिए मण्डुक पुष्कर धरना स्थल पर पूर्व मंत्री वर्मा व शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज राजानी पहुंचे। समस्त कर्मचारियों ने श्री वर्मा को अपनी मांगे बताते हुए ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री वर्मा ने आश्वस्त किया कि आपकी मांगों को विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही पूरा कराऊंगा। ये मेरा वादा है। उन्होंने कहा कि सहकारी कर्मचारी के साथ मप्र की भाजपा सरकार में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, संविदा शिक्षक, आशा-उषा कर्मचारी, पेंशनर्स आदि कई कर्मचारी परेशान है। इस दौरान महासंघ इंदर सिंह गौड़ संतोष शुक्ला बहादुर सिंह भाटी बाबूलाल मेहता , प्रकाशचंद्र कारपेंटर, जीवन सिंह राजपूत, राकेश चौधरी, शैलेंद्र जोशी, देवेंद्र सिंह, माखनलाल वर्मा, सोनू पाटीदार, राधेश्याम  डबल चौकी, जीवन गोस्वामी, विक्रम सिंह डबलचौकी, ज्येन्द्र सिंह, हरेंद्र सिंह, श्रवण पाटीदार, ललित शर्मा, केवल सिंह, सोनू पाटीदार,  कृष्णपाल सिंह  राजा कटफोड उपभोक्ता संघ शैलेंद्र सिंह सेंधव,  सहित संपूर्ण जिले के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !