जीवन में परिवर्तन के लिए बड़े काम की छोटी बाते !
भारत सागर न्यूज़ - कभी अपनी हथेली पर बरगद के बीज को रख कर महसूस करना उसमे छिपे विशाल वृक्ष को , तुम्हें छोटे और विशाल के बीच का अंतर समझ आ जाएगा। ध्यान रहे इस ब्राह्मण में कुछ भी छोटा नहीं है और जो कुछ भी है, वह अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए स्वयं को निरर्थक समझने की भूल कभी न करना। ऐसा करना सृष्टि के रचयिता का अपमान करना है।
1. किया हुआ कर्म, बोया हुआ बीज उचित समय लेता ही है।2. आत्मविश्वास रखो कि तुम पृथ्वी पर सबसे महत्वपुर्ण हो।
3. जहाँ भी आप जाए, अपने आत्मविश्वास को साथ लेते जाए।
4. जिसके पास आशा से बंधे कर्म है, उसके पास सब कुछ है।
5. सच्चा आत्मविश्वास पर्वतों को भी हिला देता है।
इस खबर को पढ़े - 5वी जिला स्तरीय सीनियर और जूनियर रग्बी प्रतियोगिता संपन्न !
Comments
Post a Comment