सी.एम. राईज स्कूल सन्नौड में परीक्षा परिणाम तथा नवीन सत्र की भावी योजना पर अभिभावक-शिक्षक सभा का आयोजन



देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना सी.एम. राईज स्कूल के तहत शासकीय विद्यालय में उत्तम गुणवत्ता की झलक देखने को मिल रही है। इसी के अन्तर्गत 29 अप्रैल को परीक्षा परिणाम के संदर्भ में सी.एम. राईज स्कूल सन्नौड में पालक-शिक्षक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पालकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। पालकों के रूप में छात्रो की माता-बहनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पालको के साथ विद्यार्थियों ने अपना परीक्षा परिणाम जाना। बैठक में प्राचार्य मेहरबान सिंह पारसनिया ने पालकों को वर्षभर विद्यालय में होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। साथ ही भवन निर्माण, शैक्षिक प्रयास और विद्यालय की उपलब्धियों को डिजिटल बोर्ड के माध्यम से बताया। संस्था शिक्षक कमल नागर द्वारा सीसीएलई के महत्व को प्रायोगिक रूप से विद्यार्थियों जीवन में परिवर्तन द्वारा दिखाया। इस अवसर पर पालकों ने भी अपने विचार व्यापक रूप से रखें। एक पालक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सी.एम. राइज स्कूल में प्रवेश हेतु स्थानीय बच्चों को प्राथमिकता दी जाये। उक्त माँग के संदर्भ में प्राचार्य द्वारा राज्य सरकार तक बात को पहुँचाने का आश्वासन दिया गया। संस्था के माध्यमिक स्कूल प्रधानाध्यापक राजेश पटेल और प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक देवेन्द्र मुकाती ने बच्चों को आगामी में सत्र में आवश्यक दस्तावेज संबंधी निर्देश दिये। इस अवसर पर कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...