एक्ट-ईव फाउंडेशन ने माता टेकरी पर भक्तों की सुविधा के लिए भेंट की सात बेंचें ! Act-Eve Foundation presented seven benches for the convenience of the devotees at Mata Tekri!




देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा माता टेकरी पर सात बेंचें भेंट की । माता रानी के भक्तों की सुविधा के लिए दी गई इन बैंचों का सोमवार शाम मां चामुंडा देवस्थान समिति प्रतिनिधी व तहसीलदार सुश्री शिवानी श्रीवास्तव के द्वारा लोकार्पण किया गया । सुश्री शिवानी का स्वागत मोहन वर्मा ने किया। संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सचिव किशोर असनानी ने बताया कि शंख द्वार से पैदल ऊपर चढ़कर आने वाले भक्तों के लिए अब तक जैन मंदिर/प्रसादालय के समीप उचित बैठक व्यवस्था का अभाव था । अपने सामाजिक सरोकार के तहत संस्था द्वारा अपने सहयोगी दानदाताओं  की मदद से ये विनम्र प्रयास किया है।


अतिथि रूप में उपस्थित सुश्री शिवानी श्रीवास्तव ने इस प्रयास के लिए संस्था को धन्यवाद देते हुए उनके सामाजिक कामों की सराहना की। इस अवसर पर टेकरी पर स्वप्रेरणा से रोजाना ऊपर परिक्रमा मार्ग पर नियमित भ्रमण के दौरान मार्ग पर कचरा डस्ट बिन के हवाले कर मार्ग को स्वच्छ बनाये रखने वाले पाटीदार जी एवम श्री महेश भाई का संस्था की और से मोहन वर्मा तथा शिवानी श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया और उनके इस कार्य  को प्रेरणादायक बताया। प्रसादालय की सुचारू व्यवस्था तथा प्रकल्प में सहयोग के लिये सुनील शर्मा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के दीपक सोनी,संतोष विजयवर्गीय,राजेश सोनी, सीए एस एम जैन,किशोर जोशी,प्रदीप शर्मा,किशोर कनासे,अमल बेरा,आलेख वर्मा, योगेंद्रसिंह चावड़ा, मुकेश तिवारी, किशोर महाजन, सुरेंद्र सक्सेना,अशोक भाई, मनीषा असनानी,सोनम राजोरा, वंदना शर्मा, कोकिला बेरा,स्मिता चावड़ा, किरण जोशी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !