गांव में 88 लाख रूपये से अधिक की लागत से उच्चस्तरीय टंकी एवं जल वितरण नेटवर्क का किया निर्माण !
- देवास जिले के विकासखण्ड टोंकखुर्द के ग्राम जमुनिया में “जल जीवन मिशन” से हर घर नल से आ रहा है जल
- नल जल योजना से ग्राम जमुनिया में 425 परिवारों को नियमित मिल रहा पानी
- ग्रामीणजन प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री चौहान को दे रहे हैं धन्यवाद
देवास - केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा हर घर को जल उपलब्ध कराने के लिए “जल जीवन मिशन” चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से अब ग्रामीणों क्षेत्रों में जहां पहले कभी पानी लाने के लिए कई कठिनाईयों को सामना करना पड़ता था, लेकिन “जल जीवन मिशन” के माध्यम से अब घरों नल के माध्यम से पानी आ रहा है।
देवास जिले के टोंकखुर्द विकासखण्ड के ग्राम जमुनिया में 425 परिवार निवास करते है। ग्राम क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बडा ग्राम है। ग्राम में पेयजल की बहुत समस्या बनी रहती थी। ग्राम के अधिकांश परिवारों को पेयजल की व्यवस्था के लिये संघर्षो का सामना करना पडता था। ग्रामवासियों को व्यक्तिगत ट्युबवेल एवं कुओं पर निर्भर रहना पडता था। ग्राम में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिये जल जीवन मिशन के अंन्तर्गत नलजल योजना का क्रियान्वयन का कार्य प्रारंभ हुआ। ग्राम पंचायत में लागत 88 लाख रूपये से अधिक की लगात से उच्चस्तरीय टंकी, 20 हजार लीटर क्षमता का सम्पवेल एवं पानी वितरण नेटवर्क का निर्माण किया गया है। जिसमें 3450 मीटर पाईप लाईन के माध्यम से ग्राम के हर घर में पेय जल उपलब्ध हो रहा है। योजना के अंतर्गत 01 विद्युत ट्रांसफार्मर के माध्यम से विधुत प्रदाय किया जा रहा है। साथ ही 03 नलकुप के माध्यम से वर्तमान में सभी 425 घरों को पर्याप्त नियमित, शु़द्ध एवं पानी मिल रहा है।
ग्राम पंचायत के संरपंच श्री बालुदेवाने बताया कि ग्राम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल योजना के माध्यम से मार्च 2023 से नियमित एवं पर्याप्त जल मिल रहा है। उन्होने बताया कि ग्राम में योजना के आने के पूर्व ग्रामवासियों को पेयजल की व्यवस्था के लिये बहुत कठनाईयों का सामना करना पडता था। परंतु जब से नलजल योजना हमारे ग्राम में प्रारंभ हुई है, तब से नलो के माध्यम से परिवारों में पेयजल उपलब्ध हो रहा है।
पंप चालक जीवन सिंह ने बताया कि ग्राम में नल जल योजना के अंतर्गत ग्राम के प्रत्येक परिवारों में नल के माध्यम से घर पर ही पेयजल उपलब्ध हो रहा है। योजना के पूर्व ग्रामवासी जंगल में बनी कुंडी के माध्यम से पानी लाने के लिये विवश थे एवं ग्राम में कुछ परिवारों के निजि नलकूप के माध्यम से अन्य ग्रामवासीयों को पेयजल की पूर्ति में सहयोग करते थे।
इसे भी पढ़े - बारात में गाना बजाने की बात को लेकर धारदार हथियार मारने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास।
उपयंत्री योगेश जैन ने बताया कि ग्राम में जल जीवन के अंतर्गत नलजल योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है एवं ग्राम में योजना के अंतर्गत नल के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। ग्राम में पानी की गुणवत्ता एवं समय-समय पर पेयजल की जांच के लिये ग्राम पेयजल एवं स्वछता समिति के सदस्यों एवं 05 महिलाओं को लो.स्वा.यां. विभाग के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। विभाग के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उप यंत्री एवं अधिकारियों के माध्यम से समय-समय पर योजना का निरक्षण एवं मार्गदशन प्रदान किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े - भोपाल चौराहे पर अब तक नहीं की गई प्रतिमा स्थापित !
इसे भी पढ़े - मंदिर की जमीन कब्जा मुक्त कराने की बजाय धमका रही पुलिस, कलेक्टर, एसडीएम व महापौर से की शिकायत !
Comments
Post a Comment