8 मिनट में 200 गणितीय सवालों हल कर देवास का कौशल सेन बना स्टेट लेवल चैंपियन !
देवास। यूसीमास मध्यप्रदेश द्वारा इंदौर में आयोजित प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में देवास सिविल लाईन सेंटर के छात्र कौशल सेन ने केवल आठ मिनट में 200 सवालों को हल कर चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर को देवास जिले का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में देवास सिविल लाईन सेंटर से 18 प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिसमें कौशल ने टॉप फाइव में स्थान बनाया। सेंटर से भाविका खण्डेलवाल और रुद्राक्ष टिया ने मेरिट स्थान प्राप्त किया व सेंटर से आरंभ खंडेलवाल, अर्थात वैदय, हीनल साहू, हिमांशी डोडवे, पलक हांडा, पर्निका तंवर, क्रिश अन्नामलाई, शिवांश बैरागी, सिद्धि तंवर, विग्नेश सोनी ने भी ट्रॉफी जीती और देवास का नाम रोशन किया। उक्त जानकारी खुसीमास देवास फ्रेंचाइजी विकास यादव और व हरिश कारपेंटर ने दी।
इस खबर को पढ़े - मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में वायुयान से शिर्डी यात्रा के लिए देवास जिले के 65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक 06 मई तक करें आवेदन !
इस खबर को पढ़े - सहकारी समिति कर्मचारी करेंगे महा आंदोलन, ज्ञापन सौप रखी मांगे, मांग पूरी नहीं होने पर 19 मई को देंगे सामूहिक इस्तीफा
Comments
Post a Comment