श्रेष्ठ सेवाओं के लिए 50 शासकीय नर्सों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह 14 मई को !
देवास। सामाजिक एवं सार्वजनिक क्षेत्र में समय-समय पर शासकीय नर्सों द्वारा निस्वार्थ भाव से दी गई सेवाएं विशेष तौर पर सुरक्षित प्रसव करवाना, महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान के लिए कार्य करना अविस्मरणीय एवं सराहनीय मानव सेवा कार्य है। इन्हीं अनुकरणीय सेवाओं का स्मरण कर दशमेश सोशल एंड एजुकेशनल सोसायटी के सहयोग से डॉ नीरज कुमार खरे,डॉ संध्या खरे द्वारा रविवार 14 मई मातृत्व दिवस के शुभ अवसर पर 50 शासकीय नर्सों का महावीर नगर गुजराती गार्डन में सुबह 11 बजे सम्मान समारोह का आयोजन कर पुरस्कृत किया जाएगा। डॉ नीरज कुमार खरे ने बताया कि देवास में इस तरह का पहला आयोजन होगा जब कोई शासकीय नर्सों का किसी सामाजिक संस्था द्वारा सम्मान किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से शासकीय सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली नर्सों का मनोबल बढ़ेगा और अधिक उत्साह व प्रेम व सद्भावना के साथ माताओं की देखभाल करने में तन मन से सहयोग करेगी। कार्यक्रम पश्चात स्वरुचि भोज का भी आयोजन किया गया है। यह जानकारी समाजसेवी गुरविंदर सिंह ने दी।
इस खबर को पढ़े - ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के द्वितीय चरण में देवास जिले के ग्रामों में किया जा रहा है खतौनी (बी-1) का वाचन एवं वितरण !
इस खबर को पढ़े - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कलेक्टर गुप्ता ने टी.एल.एम. प्रदर्शनी का किया अवलोकन !
Comments
Post a Comment