5वी जिला स्तरीय सीनियर और जूनियर रग्बी प्रतियोगिता संपन्न !



देवास। 5वीं जिला स्तरीय सीनियर और जूनियर रग्बी प्रतियोगिता संपन्न हुई। रग्बी कॉर्पोरेशन के सह सचिव राजवीर ठाकुर ने बताया 29 अप्रैल को टाटा चौराहा स्थित न्यू स्पोट्र्स पार्क में किंग जॉर्ज हाई सेकेंडरी स्कूल एवं देवास रग्बी कॉर्पोरेशन के सानिध्य में सम्पन्न हुई। 70 से 80 खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान मध्यप्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन सचिव एवं जिलाध्यक्ष अबरार अहमद शेख, मप्र टेक्निकल डायरेक्टर एवं देवास डिस्ट्रिक्ट रग्बी एसोसिएशन सचिव संदीप जाधव भी उपस्थित थे। किंग जॉर्ज हाई सेकेंडरी स्कूल की संचालिका अलका कनोजिया देवास डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एकेडमी संचालक सूरज वामनिया, रश्मि ठाकुर, सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह महर, साक्षी चौहान, रैना कौशल, हर्षिता कौशल आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...