45 वार्डों के हनुमान मंदिरों में होगा सुंदरकाण्ड पाठ व हनुमान चालीसा का वितरण ! Sunderkand recitation and Hanuman Chalisa will be distributed in Hanuman temples of 45 wards!
- सनातन धर्म के विस्तार हेतु संस्था युवा बजरंग सेना ने प्रारंभ की अनूठी पहल
देवास। संस्था युवा बजरंग सेना द्वारा शहर में चहुओर समृद्धि, स्वच्छ-सुंदर, स्वस्थ देवास की कामना को लेकर शहर में प्रथम बार एक अनूठी पहल का शुभारंभ मार्गदर्शक महाराज विक्रम सिंह पवार के नेतृत्व में किया जा रहा है। संयोजक अशोक गोस्वामी (मामू) ने बताया कि संस्था द्वारा शहर के 45 वार्डों में स्थित हनुमान मंदिरों में 108 सामुहिक सुंदरकाण्ड पाठ, संग चोला एवं महाआरती की जाएगी। इस अद्भुत अनुष्ठान का शुभारंभ 1 जून से होगा जो करीबन एक माह तक सतत रूप से चलेगा।
इसे भी पढ़े - बाल संरक्षण पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन !
हर संगीतमय सुन्दरकाण्ड साथ भक्तजनों को हनुमान चालीसा वितरित की जाएगी। आरती पश्चात प्रसादी के रूप में भक्तों को भोजन के पैकेट बांटे जायेंगे। उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सनातन धर्म के प्रति जागरूक कर करना है। सुंदरकाण्ड पाठ का समय 1 घंटा रहेगा। उक्त अनूठी पहल को सूचना के विस्तार हेतु सोमवार को भोपाल रोड स्थित विश्वास होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में संस्था के अभिषेक गोस्वामी ने आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी पत्रकारों को दी। साथ ही बताया कि इस अभियान के समापन पर विशाल भंडारा जवाहर चौक में होगा। संस्था ने नगर के समस्त भक्तजनों एवं युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने वार्ड के हनुमान मंदिरों में सुंदरकाण्ड के दिन उपस्थित होकर सनातन धर्म से जुड़ने का आह्वान किया है।
इसे भी पढ़े - फुटकर व्यापारियों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद : भोपाल से आयोजित कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण!
इसे भी पढ़े - माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा रिजल्ट घोषित किए गए : हर्षिता जितेंद्र राजपूत ने कक्षा दसवीं में 89.2% अंक अर्जित किए !
Comments
Post a Comment