40 वर्षो से रह रहे मकान को सरपंच व मंत्री ने तुड़वा दिया, कलेक्टर के पास पहुंची पीडि़ता !
देवास। 40 वर्षो से रह रहे मकान को गांव के सरपंच व सचिव ने तुड़वाकर बेघर करने शिकायत लिए जिले के ग्राम पुंजापुरा निवासी काली बाई पति रमेशचंद्र जाति भिलाला मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंची। आवेदन में श्रीमती काली बाई ने बताया कि ग्राम पुंजापुरा बागली रोड पर करीब 35-40 वर्षो से मकान बनाकर अपने परिवार के साथ निवास कर रही थी। मेरे मकान के आस-पास अन्य कई लोगों के भी मकान बने हुए है। काफी समय से रहते हुए रहवासियों को शासन द्वारा मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता देकर पक्का मकान बनवाया गया। हमारे मकान के आसपास 50 से अधिक मकान और भी है। जिसमे कई परिवार अपना जीवन यापन कर रहे है। हमारा मकान भी इनके साथ में बना हुआ था। जिसका समय-समय पर संपत्तिकर पंचायत मे हमने जमा भी किया। सभी मकानों को छोडक़र सिर्फ मेरा ही मकान बिना नोटिस दिए सरपंच, मंत्री ने अधिकारियों के साथ आकर जेसीबी से तुड़वा दिया। जिससे मकान मे रखा मेरा सारा समान भी नष्ट हो गया। मकान में लगे हुए लोहे चद्दर को भी पुरी तरह से तोडक़र नष्ट कर दिया। तबसे मैं अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहने को मजबूर हूँ। पीडि़त महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा द्वेष करने कारण मेरे मकान को निशाना बनाया गया। यदि मकान तुड़वाना ही ता थो सभी के मकान तोड़े जाने थे। सिर्फ मेरे अकेले के मकान को ही क्यों तोड़ा गया। पीड़ित महिला कालीबाई ने कलेक्टर को आवेदन देकर मांग की है कि मेरे तोड़े गए मकान पर पुन: मकान बनाकर दिया जाए और नष्ट हुए सामान की भरपाई की जाए। जिससे मैं अपने परिवार के साथ रहकर सुखमय जीवन जी संकू। इस दौरान उनका एक विकलांग पुत्र भी उपस्थित था।
इस खबर को पढ़े - डामरी करण कार्य का विधायक प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ !
इस खबर को पढ़े - कम्पनी द्वारा वेतन वृद्धि समझौता नही करने पर आक्रोशित श्रमिक जनसुनवाई में पहुंचे, सौंपा आवेदन !
Comments
Post a Comment