3.5 वर्षीय कुमारी कियांशिका शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड ! 3.5-year-old Kumari Kianshika Sharma made a world record!




देवास। शहर के डॉ. सौरभ शर्मा और डॉ. मिताक्षरा शर्मा की 3.5 वर्षीय पुत्री कुं. कियांशिका शर्मा ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। वर्ल्ड बुक ऑफ  रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा उन्हें 44 सेकंड में 100 मीटर की मैराथन में यह खिताब दिया है। इसी के साथ इंटरनेशनल बुक ऑफ  रिकॉर्ड्स  वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस द्वारा फास्टेस्ट 100 मीटर रन बाय किड्स का  खिताब दिया गया। वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी सबसे छोटी उम्र में सबसे कम समय में मैराथन रनर का खिताब दिया गया। 




वर्तमान में इस टेक्नोलॉजी के आदि हो चुके माहौल में जहा छोटे-बड़े सभी उम्र के लोग मोबाइल पर अधिक समय बिता रहे है। मोबाइल फोन के एडिक्ट होते जा रहे है। एक्सरसाइज, स्पोर्ट्स एक्टिविटीज से दूर होते जा रहे है। ऐसे माहौल में छोटे बच्चे स्पोर्ट्स में अपना नाम बना रहे है। उसी में से एक है 3.5 वर्षीय कुमारी कियांशिका शर्मा एक प्रेरणा के रूप में है। इतनी छोटी उम्र से वह स्पोर्ट्स, रनिंग, मैराथन का शोक रखती है। उनके माता-पिता उनको इसके लिए प्रेरित, प्रोत्साहित करते है। कुमारी कियांशिका की इस सफलता से परिवार जनों में उत्साह का माहौल है।












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में