‘’मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन’’ योजना में देवास जिले के 32 तीर्थ यात्री वायुयान से 26 मई को शिर्डी यात्रा जायेंगे ! 32 pilgrims from Dewas district will travel to Shirdi on May 26 by air under the “Mukhya Mantri Teerth Darshan” scheme!

तीर्थ यात्री अपने साथ ओरीजनल आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से रखें।



देवास - ‘’मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन’’ योजना में देवास जिले के 32 तीर्थ यात्री वायुयान से 26 मई को शिर्डी यात्रा जायेंगे। देवास जिले के तीर्थ यात्री 26 मई को इन्‍दौर एयरपोर्ट से दोपहर 12.25 बजे प्रस्‍थान करेंगे। तीर्थ यात्रियों को प्रस्‍थान समय से 03 घण्‍टे पूर्व 09.25 बजे तक इंदौर एयरपोर्ट पहुचना आवश्‍यक है। सभी अ‍नुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि तीर्थ यात्रियों को 26 मई को प्रात: 07 बजे तक कलेक्‍टर कार्यालय में अनिवार्य रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करें। ‘’मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन’’ योजना में तीर्थ यात्रियों के साथ प्रभारी डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव सक्‍सेना अनुरक्षक होंगे।


     तीर्थ यात्री मौसम के अनुरूप वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री साथ में रखें। तीर्थ यात्री अपने साथ ओरीजनल फोटो युक्‍त पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड) अनिवार्य रूप से रखें। उडान के दौरान यात्रा करने के संबंध में एयरलाइन के नियम और शर्ते लागू होंगी। तीर्थ यात्री अधिकतम 15 किलोग्राम चेक-इन बैग (01 नग) और 07 किलोग्राम वजन वाले हैंड बैग ले जा सकते है।

      उल्‍लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार ‘’मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’’ अंतर्गत नियमित विमान सेवा के वायुयान से मध्‍य प्रदेश के 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्‍ठ नागरिक जो आयकरदाता नहीं है को प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्‍न तीर्थ स्‍थानों में यात्रा कराए जाने का निणर्य लिया गया है।










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में