देवास जिले के पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से विदेशी शिक्षण संस्थाओं अध्ययन की स्‍कॉलरशिप के लिए आवेदन 31 मई तक आमंत्रित !




देवास - सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग देवास ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विदेशी शिक्षण संस्थाओं में पीजी सहित आदि उच्च अध्ययन की स्‍कॉलरशिप प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदक 31 मई तक ऑनलाईन आवेदन www.scholarshipportal.mp.nic.in कर सकते है। शर्ते विभाग की वेबसाईट www.bewelfare.mp.nic.in से प्राप्त की जा सकती है। 

     सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग देवास ने बताया कि इसके तहत आवेदक एमपी का मूल निवासी, पिछड़े वर्ग और उसकी आयु 35 वर्ष से कम का होना आवश्‍यक है। आवेदक का स्नातक में 60 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...