देवास जिले के पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से विदेशी शिक्षण संस्थाओं अध्ययन की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 31 मई तक आमंत्रित !
देवास - सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग देवास ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विदेशी शिक्षण संस्थाओं में पीजी सहित आदि उच्च अध्ययन की स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदक 31 मई तक ऑनलाईन आवेदन www.scholarshipportal.mp.nic.in कर सकते है। शर्ते विभाग की वेबसाईट www.bewelfare.mp.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।
सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग देवास ने बताया कि इसके तहत आवेदक एमपी का मूल निवासी, पिछड़े वर्ग और उसकी आयु 35 वर्ष से कम का होना आवश्यक है। आवेदक का स्नातक में 60 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।
इस खबर को पढ़े - कलेक्टर गुप्ता ने एक आरोपी को छ: माह के लिए किया जिलाबदर ! Collector Gupta sent an accused to district Badar for six months!
इस खबर को पढ़े - घर की नौकरानी ने पहने चुराये हुए गहने, सोशल मीडिया पर मालिक ने फोटो देखा तो ऐसे पकड़ाई चोरी !
Comments
Post a Comment