देवास पुलिस ने ढूंढ निकाले 3 दर्जन के लगभग 7 लाख कीमत के मोबाइल ! मोबाइल वापस मिलने पर खिले मोबाइल मालिकों के चेहरे !
07 लाख रूपए कीमत के गुम 35 एड्राइड मोबाईल फोन सायबर सेल देवास ने खोजकर मोबाईल धारको को सुपुर्द किये गये।
आज की दुनिया ने मोबाइल अगर किसी से थोड़ी देर के लिए छूट जाए तो इंसान तड़पना शुरू कर देता है और अगर वही मोबाइल कही गुम हो जाये या फिर चोरी हो जाये तो ? हालांकि अब मोबाइल गुम होने के बाद नया मोबाइल खरीद लेना कुछ लोगों के लिए आसान भी है और कुछ लोग जैसे तैसे लोन लेकर अन्य विकल्पों के माध्यम से नया मोबाइल ले आते हैं। इस बार देवास पुलिस ने गुम हुए मोबाइलों को ढूंढकर कुछ लोगो को राहत दी है।मामले में पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय के नेतृत्व में गुमे हुये कुल 35 मोबाइल कीमती करीब 07 लाख रूपये के खोजे जाकर सायबर सेल देवास द्वारा मोबाइल के वास्तविक स्वामी को दिये।
गुमे हुये मोबाइलो को अपने घर में पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे । गौरतलब है कि देवास पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय को लगातार मोबाइल गुमने संबधी आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे। जिन पर कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा सायबर सेल देवास को मुझे हुये मोबाइलो को खोजने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशानुसार सायबर सेल देवास द्वारा गुमे हुये कुल 35 मोबाइल कीमती करीब 07 लाख रूपये के खोजे गये है। सायबर सेल देवास द्वारा मोबाइल खोजकर सबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरित किये जा चुके है सायबर सेल देवास द्वारा लगातार गुमे हुये मोबाइलो को खोजा जाकर वास्तविक स्वामियों को पहुँचाये जा रहे है। 35 मोबाइल खोजे जाने पर पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा मोबाइल के आवेदको को सुपूर्द किए गए मोबाईल मिलने से आवेदकों के चेहरे पर खुशी नजर आई एवं पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
इस खबर को पढ़े - देवास पुलिस ने 13 वर्षो से फरार वारंटी को धर दबोचा !
Comments
Post a Comment