पुत्र के यहां हैदराबाद गई दम्पत्ति के घर चोरों ने बोला धावा, करीब 3 लाख 60 हजार रूपए की चोरी !

निरंतर बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने हेतु कठोर कदम उठाए पुलिस- नेशनल यूनिटी ग्रुप

देवास। पुलिस की निष्क्रियता के चलते शहर में चोरी, आपराधिक घटनाएं होना आम बात हो गई है। शाम ढलते ही चित्रगुप्त नगर कॉलोनी के खुले मैदान में असामाजिक तत्व शराब पीकर अश्लील हरकतें करते रहते हैं। त्रिलोक नगर पानी की टंकी के आसपास आपराधिक गतिविधि संचालित होती रहती है। रात्रि में पुलिस गश्त नही होने के कारण चोरी की घटनाओं में दिनों दिन बढ़ती जा रही है। सामाजिक संस्था नेशनल यूनिटी ग्रुप ने चिंता व्यक्त कर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय से चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि त्रिलोक नगर 2 एमआईजी निवासी भूपेंद्र कुमार पांडे अपनी पत्नी शिप्रा प्राचार्य सुनीता पांडे के साथ 5 मई को हैदराबाद में पुत्र रोहित पांडे के यहां छुट्टी मनाने गए थे। इसी बीच शुक्रवार को घर में पेड़-पौधो को पानी देने काम करने वाली बाई अनिता ने जब मकान के पीछे का दरवाजा खुला देखा तो इसकी सूचना पांडे दंपत्ति को दी। तुरंत ही घटना की सूचना मिलने पर पाण्डे दम्पत्ति देवास आई और घटना की सूचना सिविल लाईन पुलिस थाना को दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पांडे के मकान के पीछे देवास में पदस्थ रहे तहसीलदार राजकुमार हलदर के खाली मकान के पीछे से चोरों ने एक एलसीडी, टीवी और पंखा जप्त किया। 




पुलिस को पाण्डे दम्पत्ति ने घर से चोरी हुआ सामान में एक मंगलसूत्र 2 तोला, एक हाथ का कंगन डेढ़ तोला कुल साढ़े तीन तोला सोना, चांदी की पायल, सिक्के, नगदी 20 हजार रु, 2 टीवी सहित अनेक इलेक्ट्रानिक सामान सहित कुल 3 लाख 60 हजार रूपए के मूल्य का सामान चोरी होना बताया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। नेशनल यूनिटी ग्रुप के सुनील सिंह ठाकुर, पं. अनिल मिश्रा, जयसिंह, रवि ठाकुर, सीताराम योगी, जगदीश माली, अनिल वर्मा आदि ने एसपी से मांग की है शहर में निरंतर बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने हेतु कठोर कदम उठाए जाए। साथ ही पुलिस जवानों की शहर व कालोनियों में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए।












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में