पटवारियों ने 2800 ग्रेड पे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री (Shivraj singh chouhan )को सौंपा ज्ञापन ! Patwaris submitted memorandum to the Chief Minister demanding 2800 grade pay.
देवास। प्रदेश के पटवारियों की विगत 20 वर्षो से लम्बित वेतनमान की मांग 2800 ग्रेड पे दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर मप्र पटवारी संघ ने जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan ) से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। चौबे ने बताया कि मध्यप्रदेश पटवारी संघ विगत 20 वर्षो से अपनी वेतनमान संबंधी 2800 ग्रेड पे की मांग के लिए संघर्ष कर रहा है। जिसके लिए समय-समय पर संगठन द्वारा आंदोलन व हड़ताल की गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में आश्वासन भी दिया है की आपकी मांग जल्द पुरी होगी। परन्तु आज दिनांक तक प्रदेश के समस्त पटवारियों की 20 वर्षों से लंबित वेतनमान के संबंध में कोई आदेश जारी नही हुए है, जिससे प्रदेश के पटवारियों में निराशा का माहौल है। पटवारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि 15 वर्ष पूर्व सनावद सम्मेलन में खुले मंच से की गई घोषणा अनुसार पटवारियों को वेतनमान संबंधी 2800 ग्रेड पे प्रदान किये जाने के आदेश दिए जाए। इस दौरान पटवारी महेन्द्र पटेल, संजय व्यास, राजीव सिंह भदोरिया, शिवराज सिंह, प्रदीप भण्डारी, किशोर चावरे, सुचिता शर्मा, गरिमा तिवारी, निधि पंड्या, अंकिता मौर्य, रश्मि जोशी, शब्दा पाराशर सहित जिलेभर पटवारी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े - महाराणा प्रताप जयंती को लेकर राजपूत सरदारों की बैठक ! Meeting of Rajput Sardars regarding Maharana Pratap Jayanti!
Comments
Post a Comment