महापौर जन सुनवाई मे 23 शिकायती आवेदनो मे से 8 का तत्काल किया निराकरण !
देवास - शहर के नागरिको की निगम संबंधि समस्याओ के निराकरण के लिए महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा प्रति बुधवार को जनसुवाई की जा रही है। जिसके अन्तर्गत 3 मई बुधवार को महापौर जनसुनवाई मे नागरिको के निगम संबंधि शिकायतो के 23 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे से 8 आवेदनो का तत्काल निराकरण कर शेष 15 आवेदनो को निगम के संबधित विभागो मे समय सीमा मे निराकरण किये जाने हेतु भेजा गया। इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतल गेहलोत, निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, इन्दुप्रभा भारती,साहयक यंत्री जगदीश वर्मा, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, लेखाधिकारी दिलीप गर्ग आदि सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
इस खबर को पढ़े - जीरो वेस्ट थीम के आधार पर कार्यक्रम करने पर मिलेगी निर्धारित शुल्क पर 10 प्रतिशत छूट !
इस खबर को पढ़े - नो मोर प्लास्टिक अभियान की शुरुआत : वेस्ट प्लास्टिक बॉटलो से बनाई जावेगी प्लास्टिक वॉल !
इस खबर को पढ़े - 2 करोड 25 लाख की लागत से पुरानी सडको का होगा कायाकल्प - विधायक !
Comments
Post a Comment