वाहन रैली 22 एवं शौर्य यात्रा 27 मई को, महाराणा प्रताप जयंती को लेकर राजपूत सरदारों की बैठक सम्पन्न !




देवास। महाराणा प्रताप जयंती पर होने वाले आयोजन को लेकर राजपूत समाज के समस्त राजपूत सरदारों की बैठक महाराणा प्रताप परिसर में संपन्न हुई। आयोजक राजेंद्र सिंह बैस ने बताया कि बैठक में समाजजनों ने संयुक्त रूप से सर्व सहमति से महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर वाहन रैली एवं शौर्य यात्रा निकालने का निर्णय लिया। राजपूत सरदारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वाहन रैली 22 मई को शाम 5 बजे एवं शौर्य यात्रा 27 मई को निकाली जाए। वाहन रैली एवं शौर्य यात्रा भोपाल चौराहा से प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सयाजीद्वार पहुंचेगी। 


वहां से पुन: भोपाल चौराहा पहुंचकर रैली एवं यात्रा का समापन होगा। समाजजनों से 22 मई एवं 27 मई को होने वाले आयोजन को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर उसमें समाज विभिन्न वरिष्ठ देवी सिंह कलम खेड़ी, भूपेंद्र सिंह बैस, ईश्वर सिंह बरखेड़ी, संतोष सिंह, पंकजसिंह राणा, विशाल रघुवंशी, शैलेंद्र सिंह सिया, अजय सिंह परिहार, अजय सिंह गौड़, रविन्द्र सिंह पवार, राजेंद्र सिंह दरबार, अभिषेक सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह पार्षद सहित वरिष्ठ समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आभार दीप सिंह पवार ने माना।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...