युवा किसान संगठन अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री से 2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसानों के संदर्भ में की विशेष मुलाकात !

  • प्याज व गेहूं की एमएसपी के साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर की चर्चा
  • हाटपिपलिया विधानसभा के 2008, 2013, 2018 व 2020  के चुनाव परिणाम की समीक्षा
  • हाटपिपलिया-2023 विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका में होगा किसान


देवास। युवा किसान संगठन अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री से 2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसानों के संदर्भ में की विशेष मुलाकात कर किसानों की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी। संगठन पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में प्रदेश का प्याज उत्पादक किसान सरकार के पास कोई ठोस निर्यात नीति ना होने की वजह से अपने बच्चों जैसी फसल को सडक़ों पर फेंकने के लिए मजबूर है। विपक्ष सरकार के ऊपर दबाव बनाकर प्याज का भाव 2000 प्रति क्विंटल किसानों को दिलवाना सुनिश्चित करें। गेहूं की फसल मध्यप्रदेश की प्रमुख फसल है व कांग्रेस की घोषणा अनुसार गेहूं के एमएसपी 3000 क्विंटल को अगर कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र में शामिल करती है इसका लाभ पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा। 


200000 तक की किसान कर्ज माफी की प्रदेश के किसानों को अत्यधिक आवश्यकता है इसे पुन: लागू किया जाए। हाटपिपलिया विधानसभा के संदर्भ में चर्चा करते हुए संगठन अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस पार्टी लगातार 2008, 2013, व 2020 मे हार का सामना करना पड़ा है इस बार उचित एवं योग्य उम्मीदवार को टिकट देने की आवश्यकता है। हाटपिपलिया छेत्र के किसान जागरूक व सजग किसान है व आगामी चुनाव में निर्णयक भूमिका में होंगे उनके प्रतिनिधित्व को ध्यान मैं रखने की आवश्यकता है।


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी ने चौधरी को आश्वस्त करते हुए कहा हम आपके उपरोक्त सुझाए गए सभी विषयों पर गंभीरता से चर्चा करेंगे व किसान हित में काम करेंगे। साथ ही उन्होंने युवा किसान संगठन द्वारा किसान हित में किए जा रहे कामों की सराहना की खासकर लैंड पूलिंग में जिस मुस्तैदी के साथ युवा किसान संगठन ने क्षेत्र के किसानों की आवाज को रखा वह काबिले तारीफ है।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में