जिले में युवा उत्सव का होगा आयोजन, युवाओं की प्रतिभाओं करेगा को मंच प्रदान, प्रतिभागिता के लिए 20 मई 2023 तक करें पंजीयन !

युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता, युवा कलाकार कविता लेखन प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, समूह लोक नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

देवास - युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार "पंचप्राण" एवं India@2047 पर केंद्रित युवा उत्सव का आयोजन जिला स्तर से लगाकर राष्ट्रीय स्तर तक करने जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ अमृत काल के दौरान राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करना है। युवा उत्सव के दौरान आयोजित 5 प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। चित्रकला प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता "अमृत काल के पंचप्राण" पर केंद्रित होगी,जबकि मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता लैंडस्केप, नेचर, एनिमल, आर्किटेक्चर, पोट्रेट पर केंद्रित होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत पारंपरिक लोक सांस्कृतिक विधा को शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक युवा 20 मई 2023 तक अपना पंजीयन करा सकते है। युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु समूह के छात्र अथवा गैर छात्र युवा भाग ले सकते हैं। जिला स्तर पर चयनित विजेता युवाओं को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसी तरह राज्य स्तरीय विजेता राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग ले सकेंगे।
जिला स्तर से लगाकर राष्ट्रीय स्तर तक आकर्षक पुरस्कार राशि विजेताओं को प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए कार्यालय,नेहरू युवा केंद्र, एच.आई.जी. 30, विजय नगर, देवास अथवा स्थानीय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी से संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र देवास श्री अनिल जैन के मोबाइल नंबर 9926408003 एवं जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना श्री प्रमोद पलासिया के मोबाइल नंबर 9893926521 पर भी जानकारी ली जा सकती है।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...