2 करोड 25 लाख की लागत से पुरानी सडको का होगा कायाकल्प - विधायक !

कायाकल्प योजनान्तर्गत विधायक ने किया सडको के मारम्मत कार्यो का भूमिपूजन

देवास - विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के अथक प्रयासो से राज्य शासन द्वार नगर निगम को 10 करोड की राशि शहर की 40 सडको के कायाकल्प हेतु स्वीकृत की गई। उक्त स्वीकृत राशि से वार्डो मे स्थित सडको के मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 2 मे 40 लाख की लागत से न्यू देवास मे सडक निर्माण, वार्ड क्रमांक 3 मे 15 लाख की लागत से सतपुडा स्कुल आवास नगर की सडक के मरम्मत कार्य तथा वार्ड क्रमांक 45 नागदा मे 20 लाख की लागत से 3 गलियो मे सी. सी. रोड निर्माण कार्यो का भूमिपूजन विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भरत चौधरी, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, वार्ड पाषर्द मंजू मोदी, बिन्देश्वरी वर्मा, पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिह सेंधव, पार्षद प्रतिनिधि विनय सांगते, मुकेश मोदी, राज वर्मा, के साथ किया गया। वार्ड 45 नागदा मे सी.सी. रोड के भूमिपूजन के पूर्व विधायक श्रीमंत पवार के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात के 100 वे ऐपिसोड को वार्डवासियो के साथ सुना। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शहर की सडको के कायाकल्प हेतु 2 करोड 25 लाख की लागत से शहर मे सडको का मरम्मत कार्य कर कायाकल्प किया जा रहा है। विधायक ने आगे कहा कि शहर का चहुॅमुखी विकास करने हेतु हम संकल्पबद्ध है, हमने आज रविवार को तीन वार्डो मे सडक निर्माण एवं सुधार कार्य का भूमिपूजन किया है। विकास कार्यो को ओर गति देने के लिए हम सभी वार्डो मे बिना भेदभाव से विकास कार्य कर रहे है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा कि विधायक श्रीमंत पवार के द्वारा कायाकल्प योजना के अन्तर्गत वार्डो की सडको का भूमिपूजन कर गड्डे मुक्त सडक की सौगात दी जा रही है। जिसमे इन अवसरो पर पूर्व पार्षद रामचरण पटेल, विष्णु मोदी, भाजपा नेता हरिश देवलिया, प्रिया शर्मा, नयन कानूनगो, विपुल अग्रवाल, निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया, चंदन सोनी आदि सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में