मुख्यमंत्री कन्या विवाह हुआ सम्पन्न : 19 जोडों का विधि विधान से हुआ विवाह/निकाह सम्पन्न हुआ !
देवास - मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत 19 जोड़ों में से 17 जोड़ों का विवाह हुआ एवं 02 जोड़ों का निकाह स्थानिय श्याम गार्डन मे बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर गीता अग्रवाल के द्वारा विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, शहरी गरीबी उपषमन प्रकोष्ठ विभाग अध्यक्ष शीतल गहलोत, संजय महाजन, विपुल अग्रवाल, कैलाश दशोरे एवं उपायुक्त लोकेन्द्र सिंह सोलंकी, सहायक यंत्री तौफीक खान के साथ सभी विवाह सूत्र में बंधी बेटियों को शासन द्वारा निर्धारित 49 हजार का चेक वितरण किया। इस अवसर पर महापौर गीता अग्रवाल ने सभी वर एवं वधुओं को शुभकामना देते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की एवं इस योजना का लाभ लेने के लिये धन्यवाद दिया। विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने सभी वर वधुओं को शुभकामना देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान की इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ हर वर्ग की हमारी बेटियां ले रही हैं। आज हमारी 19 बेटियों का विवाह इस योजना अन्तर्गत किया वे सभी बेटियों को शुभकामना एवं आशिर्वाद दिया। साथ ही श्री अग्रवाल ने सभी वर वधुओं एवं उनके परिजनो को विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पंवार की ओर से शुभकामनाऐं दी। श्री अग्रवाल ने सभी वर वधुओं को संकल्प भी दिलाया जिसमें वे सभी अपने विवाह की वर्षगांठ पर एवं जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगायेगे। निगम जल प्रदाय के कर्मचारी जो सम्मेलन में सेवा दे रहे थे उन्होने सभी बेटियो को एक एक दीवार घड़ी अपनी ओर से भेंट की। श्री गहलोत ने बताया कि इस योजना से हर गरीब परिवार की बेटियों का विवाह हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन मोहन वर्मा ने किया तथा आभार राजेश मालवीय ने माना।
इस खबर को पढ़े - जीरो वेस्ट थीम के आधार पर कार्यक्रम करने पर मिलेगी निर्धारित शुल्क पर 10 प्रतिशत छूट !
इस खबर को पढ़े - 1 मई से 20 मई तक आयोजित निःशुल्क समर केम्प का शुभारंभ !
Comments
Post a Comment