सीबीएसई 12वी बोर्ड की छात्रा अंशिका सिंह ने 92.2 प्रतिशत अर्जित कर किया टॉप।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों ने संस्था को गौरवान्वित किया।
देवास। शहर की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्था अनामय स्कूल सीबीएसई के कक्षा 12वीं एवं कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त कर संस्था का नाम गौरवान्वित किया। स्कूल के कक्षा 12वीं की छात्रा अंशिका सिंह 92.2 प्रतिशत, हर्ष पटेल 90.6 प्रतिशत, देवांग शर्मा 90.2 प्रतिशत, पियुष शाह 83 प्रतिशत, हर्ष शर्मा 70.8 प्रतिशत, नितिन कुशवाह 70 प्रतिशत, यशराज सिंह राजपूत 68.6 प्रतिशत, विशाल पटेल 68.4 प्रतिशत, आयुष पटेल 68 प्रतिशत, विवेक कैथवास 67 प्रतिशत, ऋषि रानावत 64 प्रतिशत, मृदुल परिहार 63.4 प्रतिशत, प्रणय सिसोदिया 63.2 प्रतिशत, राजवीर 62 प्रतिशत एवं बिट्टू रंगवाल 60.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की। कक्षा 10वीं के छात्र पियूष पांचाल ने 76.4 प्रतिशत, प्रजल चौधरी 73.2 प्रतिशत, प्रतिभा पाठक 71 प्रतिशत, कृष्णा चौधरी 70.2 प्रतिशत, कृष्णा कुमावत 70 प्रतिशत, रुद्र प्रताप सेंगर 69.2 प्रतिशत, सुरभि सेंगर 68 प्रतिशत, आदित्य परिहार 65.8 प्रतिशत, रमन सिंह पंवार 65.4 प्रतिशत, इंद्र प्रताप सेंगर 64.8 प्रतिशत एवं राज पटेल 64 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इस प्रकार विद्यालय की 12वीं एवं 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस सुनहरे अवसर पर विद्यालय सभी विद्यार्थियों एवं उनके माता–पिता को शुभकामनाएं प्रेषित करता है एवं सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता।
इस खबर को पढ़े - देवास जिले में ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में आयोजित शिविर में 116 लर्निंग लायसेंस बनाये !
इस खबर को पढ़े - देवास जिले में ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में आयोजित शिविर में 116 लर्निंग लायसेंस बनाये !
Comments
Post a Comment