जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिन्द फौज सैनिकों ने जीते 12 गोल्ड एवं 3 सिल्वर मेडल !
देवास। शासकीय विधि महाविद्यालय द्वारा जिला स्तरीय एथलेटिक्स (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम खेल परिसर में हुआ। जिसमें 7 कालेजों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। हिन्द फौज कमांडर (कोच) सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता में हिन्द फौज सैनिक एवं देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के खिलाडिय़ों ने 12 गोल्ड, 3 सिल्वर मैडल के साथ कुल 15 मेडल जीते। इस उपलब्धि पर हिन्द फौज ने विजेता खिलाडिय़ों को शंकरगढ़ पहाड़ी पर ले जाकर पौधारोपण कर उन्हे कीट प्रदान करते हुए हिन्द फौज द्वारा चलाई जा रही मुहिम हर घर सैनिक, हर घर पौधा पर प्रण लिया कि हिन्द फौज का सैनिक जब भी किसी भी क्षेत्र में जीतेगा या किसी भी सैना में चयनित होगा तब वहां एक पौधा शंकरगढ़ पहाड़ी पर लगाकर अपनी जीत की खुशी मनाएगा। इस दौरान देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष कानूनी सलाहकार मीना राव, अध्यक्ष सुरेश शर्मा, हिन्द फौज सैनिक केशवा लक्ष्मीपति राव, फोरेस्ट विभाग से जे.पी. सिंग उपस्थित थे। प्रतियोगिता में मोनिका डोंगरे ने 100 मीटर, 200 मीटर में 2 गोल्ड मेडल, तनु गवाटिया ने 3000 मीटर एवं हाई जम्प में 2 गोल्ड मेडल, सलोनी मालवीय ने 800 मीटर एवं 200 मीटर में 2 गोल्ड मेडल, शैलेष ने लोगं जम्प एवं हाई जम्प में 2 गोल्ड मेडल, राजू यादव ने 5000 मीटर में गोल्ड मेडल, दिपिका मालविया ने 400 मीटर में गोल्ड मेडल, लोगं जम्प में सिल्वर मेडल, गर्वित ने 100 मीटर में गोल्ड मेडल, 200 मीटर में सिल्वर मेडल, राज कुमार ने 1500 मीटर में गोल्ड मेडल एवं 5000 मीटर में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
इस खबर को पढ़े - पण्डित कुमार गंधर्व समारोह में दूसरे दिन गायन एवं सितार वादन की आकर्षक प्रस्तुतियाँ हुई !
इस खबर को पढ़े - सी.एम. राईज स्कूल सन्नौड में परीक्षा परिणाम तथा नवीन सत्र की भावी योजना पर अभिभावक-शिक्षक सभा का आयोजन
Comments
Post a Comment