देवास शहर में पॉली क्लीनिक पर विशेषज्ञ एलोपैथी चिकित्सकों की परामर्श सेवाएं विजिट आधार पर लिए जाने के लिए आवेदन 10 मई तक आमंत्रित !



देवास - सीएमएचओ डॉ.एम.पी.शर्मा ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत 04 मुख्यमंत्री पॉली क्लीनिक जिसमें संजीवनी क्लीनिक गीता भवन, जवाहर नगर, नाहर दरवाजा और नौसराबाद में प्रतिमाह विशेषज्ञ एलोपैथी चिकित्सकों (स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ) कि सेवायें ली जाना है। इच्छुक विशेषज्ञ 10 मई को सायं 05 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है।सीएमएचओ डॉ.एम.पी.शर्मा ने बताया कि परामर्श सेवाएं विजिट बेसिस पर ली जाना है। प्रति विजिट प्रति विशेषज्ञ 3000 रूपये एवं प्रतिमाह प्रति विशेषज्ञ अधिकतम 14 परामर्श विजिट लिया जाना है। विशेषज्ञ विजिट का समय प्रातः 10 से दोपहर 03 बजे तक रहेगा। विशेषज्ञ शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त चिकित्सा विश्वविद्यालय से एम.बी.बी.एस के उपरांत पीजी डिग्री/डिप्लोमा /डी.एन.बी उत्तीर्ण एवं मध्यप्रदेश मेडिकल काउन्सिल के अंतर्गत एमबीबीएस एवं पीजी का वैध पंजीयन मेडिकल रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...