देवास एबी रोड पर रामाश्रय में श्री राम जी के मंदिर में मनाया 10 वा स्थापना दिवस महोत्सव !

स्लग राम मंदिर में मनाया स्थापना दिवस



देवास - शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर एबी रोड पर बना श्री राम भगवान का भव्य मंदिर की विशेषता हैयह मंदिर वास्तु के हिसाब से बना हुआ है मंदिर पूरे मार्बल से निर्मित है यह मंदिर देवास के रमेश अग्रवाल ने अपने निजी खर्चे पर अपनी जमीन पर बनवाया है श्री राम जी के मंदिर को आज 10 साल पूर्ण हो गए हैं। मंदिर के स्थापना दिवस के रूप में हर साल श्री राम जी के मंदिर में श्री राम जी का अभिषेक पूजन पाठ हवन होता है इसके पश्चात शाम को मंदिर को फूल बंगला एवं विद्युत सज्जा से सजाया जाता है 


चारों तरफ लाइट लगाई जाती है शाम को भजन संध्या के साथ ही श्री राम जी के गुणगान गाए जाते हैं इसके पश्चात भोजन प्रसादी भंडारे के रूप में आयोजन होता है विगत 10 वर्षों से यहां पर पूजन पाठ एवं भजन भंडारा नियमित होता है हजारों की संख्या में प्रभु श्री राम के भक्त यहां पर आते हैं श्री राम जी के दर्शन कर भजनों में घूमते हैंअंत में भोजन प्रसादी कर यहां से जाते हैं। देवास से लगभग 7 किलोमीटर दूर होने के बाद भी श्री राम प्रभु के श्रद्धालु देवासी नहीं बल्कि इंदौर उज्जैन भोपाल से भी श्री राम जी के दर्शन करने के लिए आते हैं









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में