जीरो वेस्ट थीम के आधार पर कार्यक्रम करने पर मिलेगी निर्धारित शुल्क पर 10 प्रतिशत छूट !
देवास - स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर निगम देवास अब कचरे को किस प्रकार से कम किया जा सके इस थीम के आधार पर कार्य किया रहा है इसी के अंतर्गत शहर में आयोजित हो रहे छोटे एवं बड़े कार्यक्रमों को जीरो वेस्ट की थीम के आधार पर संचालित किया जा रहा है। शहर के नागरिकों को भी जागरूक किया जा रहा है कि नागरिको से अपील है कि उनके द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों को जीरो वेस्ट की थीम के आधार पर संचालित करें। उसी क्रम में मल्हार स्मृति मंदिर और विक्रम सभा भवन में यदि कोई शहरवासी के द्वारा जीरो वेस्ट की थीम के आधार पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो नगर निगम देवास द्वारा उनसे निर्धारित शुल्क में से 10 प्रतिशत शुल्क कम लिया जावेगा।
इस खबर को पढ़े - 1 मई से 20 मई तक आयोजित निःशुल्क समर केम्प का शुभारंभ !
इस खबर को पढ़े - नो मोर प्लास्टिक अभियान की शुरुआत : वेस्ट प्लास्टिक बॉटलो से बनाई जावेगी प्लास्टिक वॉल !
Comments
Post a Comment