‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के द्वितीय चरण में देवास जिले के ग्रामों में किया जा रहा है खतौनी (बी-1) का वाचन एवं वितरण !

अभियान में आयोजित शिविरों में अविवादित नामांतरण के 65 आवेदनों को किया स्वीकृत
राजस्व विभाग की चारों सेवाओं खसरा एवं नक्शा की नकल, अविवादित नामांतरण और बटवारे संबंधी आवेदनों का किया जा रहा है निराकरण
अभियान अंतर्गत जिले की 10 तहसीलों में कोटवारों से डोंडी पिटवाकर 110 ग्रामों में खतौनी (बी-1) का किया वाचन



देवास - प्रदेश सहित जिले में ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ का द्वितीय चरण चलाया जा रहा है। अभियान के माध्यम में नगरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ का द्वितीय चरण में राजस्व विभाग की सम्मिलित की गई चारों सेवाओं खसरे की नकल, नक्शे की नकल, अविवादित नामांतरण और अविवादित बटवारे संबंधी आवेदनों को प्राप्त कर निकारण किया जा रहा है।
‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के द्वितीय चरण में जिले में गत दिवस 248 चालू खसरा/खतौनी की प्रतिलिपियां, 77 चालू नक्शो की प्रतिलिपियां, 101 अविवादित नामांतरण के आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 65 आवेदनों को स्वीकृत किया है एवं 07 अविवादित बटवारे संबंधी आवेदन प्राप्त हुये जिन पर कार्यवाही प्रचलन में हैं।


‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के द्वितीय चरण में ग्रामों में खतौनी (बी-1) का वाचन एवं वितरण किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत गत दिवस जिले की 10 तहसीलों में कोटवारों से डोंडी पिटवाकर कुल 110 ग्रामों में खतौनी(बी-1) का वाचन किया और फौती नामांतरण एवं अन्य राजस्व कार्यों के लिए आवश्यक कार्यवाही की गई। बी-1 वाचन के दौरान अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहें।






    
‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के द्वितीय चरण में खसरा बी-1 का वाचन एवं वितरण के दौरान ग्राम के व्यक्तियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया। बी-1 वाचन के साथ-साथ ग्रामीणों को राजस्व के कार्यों संबंधी जानकारी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण में राजस्व विभाग की सम्मिलित की गई चारों सेवाओं खसरे की नकल, नक्शे की नकल, अविवादित नामांतरण और अविवादित बटवारे संबंधी आवेदनों को प्राप्त किया गया। राजस्व संबंधी कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया हैं। वे सतत् भ्रमण कर इस कार्यक्रम को समुचित मार्गदर्शन प्रदान कर सफल करेगें।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में