ग्रामीण अंचल में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ, 1 मई से 5 जून तक चलेगा शिविर !
योग, खो-खो, एथलेटिक्स, वालीवॉल, टेबल टेनिस के साथ, संगीत, मेहंदी एवं पेंटिंग आदि का दिया जाएगा प्रशिक्षण
देवास। खेल युवा कल्याण विभाग और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 1 मई से 5 जून तक क्षिप्रा स्थित हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर में होने वाले खेलों के इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। ग्रीष्मकालीन खेल शिविर कई वर्षो से खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होता आ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खेल युवा कल्याण विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के नेतृत्व एवं खेल युवा कल्याण विभाग देवास के खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में देवास खेल जगत के प्रसिद्ध खेल शिक्षक व पूर्व पी.टी.आई. सलीम शेख ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी व युनुस खान ने खेल युवा कल्याण विभाग से खेल सामग्री एवं कीट का वितरण किया। साथ ही शिविर में सिखाये जाने वाले खेलो की जानकारी दी। सलीम शेख ने समर कैंप के अवसर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाडिय़ों से कहा कि जिस खेल में आपको निपुण होना है। उस खेल में अपनी मेहनत से खेल कि बारीकियों को मन लगाकर सीखो और निश्चित ही आप एक अच्छे खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन करेंगे। इन शिविरो के माध्यम से हमने पहले भी कई राज्य स्तरीय ओर राष्ट्रीय खिलाडी इस क्षेत्र को दिये है। हमारे द्वारा आयोजित होने वाले खेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र से कई युवा भारतीय सेना में देशसेवा कर रहे है। प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने खेलो के लिए नये टेबल टेनिस हाल, केरम शतरंज आदि खेलो के लिए परिसर में ओर भी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। करीबन 1 माह चलने वाले इस शिविर में प्रशिक्षक बाबूलाल पटेल, कृष्णकांत शर्मा, यूनुस खान, राजेश बराना, जितेन्द्र मालवीय, कुमारी भारती, वैशाली तावसे, सनी यादव आदि के द्वारा योग, खो-खो, एथलेटिक्स, वालीवॉल, टेबल टेनिस आदि खेलों के अलावा संगीत, मेहंदी एवं पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेल शिविर में शाबिर शेख, अर्जुन सिंह मालवीय, जितेंद्र मालवीय, दीपक परिहार, लक्ष्मी गडरिया, रिजावान मंसूरी, दशरथ मालवीय आदि अहम भूमिका निभा रहे है।
Comments
Post a Comment