1 मई से 20 मई तक आयोजित निःशुल्क समर केम्प का शुभारंभ !



देवास - शहर की विभिन्न खेल प्रतिभाओ को निखारने हेतु नगर निगम द्वारा 1 से 20 मई 2023 तक निःशुल्क समर केम्प श्रीमंत तुकोजीराव पवार  र्स्पोटस पार्क एबी रोड के पास नवनिर्मित पार्क मे आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 1 मई सोमवार को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भरत चौधरी, आयुक्त विशालसिह चौहान, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, प्रवीण वर्मा, मुकेश मोदी, खेल अधिकारी हेमन्त सुवीर के साथ किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुखबधिर बालक ह्दय द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुती दी साथ ही देवास डांस कोर्पोरेशन के बालक एवं बालिकाओ द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुती दी। इस अवसर पर तिरंगे गुब्बारो को भी छोडा गया। समर केम्प मे योग, एथलेटिक्स, डांस र्स्पोटस, रोलर, स्केटिंग (रोलर बॉस्केटबाल, रोलर हॉकी, रो बॉल), रग्बी, फुटबाल, वॉलीबॉल, साफ्ट टेनिस, लॉग टेनिस, साईकिल, वुड बाल, प्रो पंजा, क्रिकेट सहित 16 खेलो का आयोजन किया जावेगा। इस अवसर पर महापौर ने उपस्थित खिलाडियो को संबोंधित करते हुए कहा कि नगर निगम निःशुल्क समर केम्प का आयोजन कर रहा है जो शहर की खेल प्रतिभाओ को निखारने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि खिलाडी निःशुल्क समर केम्प मे बड चडकर भाग लेकर अपने खेल की प्रतिभा को निखारेगें आप सब खेल प्रेमियो के लिए बडे 2 र्स्पोटस पार्क की सौगात विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा देवास शहर को प्राप्त हुई है। श्री अग्रवाल के द्वारा सभी खिलाडी बच्चो को एवं उनके साथ आये परिजनो को संकल्पित करते हुए अपने जन्म दिन, वर्षगांठ या पूर्वजो की पुणतिथीयो पर एक पौधा अवश्य लगाने के लिए तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के साथ अपने घरो की वेस्ट प्लास्टिक की बाटलो को वेस्ट प्लास्टिक सग्रहण वाहन म हीे डालने हेतु संकल्पि किया तथा ओरो को भी प्रेरित करने हेतु कहा। सभापति श्री जैन ने कहा कि नवनिर्मित र्स्पोटस पार्क मे आयोजित 16 खेलो से सुसज्जित होगा समर केम्प। विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के कुशल नेतृत्व मे म.प्र. मे देवास शहर को बडा खेलो का प्लेटफार्म प्राप्त हुआ है यहां से हमारे खिलाडी बच्चो ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल जगत मे शहर का नाम रोशन किया है। सभापति ने खिलाडी बच्चो से कहा कि यह समर केम्प 20 दिवस का ना मानते हुए पूरे वर्षभर अपनी पढाई के साथ अपने पसंदीदा खेलो का भी अभ्यास कर अपने शहर का नाम राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। कार्यक्रम का संचालन अरन्दि त्रिवेदी ने किया तथा आभार निगम उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान ने माना। इस अवसर पर खेल कोच गौरव कदम, संदीप जाधव, अनिल श्रीवास्तव, राकेश आजाद, पावन यादव, पवन पाटील, प्रीती पवार, रश्मि ठाकुर, अभय श्रीवास, शेलेन्द्र चन्द्रवंशी, अभिषेक परिहार, प्रमेाद चौहान, देवराज सांगते, रविसिह, दामिनि मिस्त्री, श्रृति पलेजा, राजवीर ठाकुर, सूरज बामनिया, प्रीयान्षी कदम, उर्वर्शी मण्डलोई, रैना कौशल, हर्षिता कौशल, हनी बाजोरिया, जतिन, वरूण, सक्षम, प्रियंका ठाकुर आदि सहित सैकडो खिलाडी एवं उनके परिजन  उपस्थित रहे।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग