देवास जिले की पिछड़ा वर्ग की युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने योजना अंतर्गत पात्र युवतियों से आवेदन 06 मई तक आमंत्रित !

जिले 10 पिछड़ा वर्ग की युवतियों से केयर वर्कर जॉब रोल पर रोजगार के लिए भेजा जाएगा जापान

स्थित नर्सिंग महाविद्यालयों में ANM, GNM  तथा B.Sc Nursing पाठ्यक्रम उत्तीर्ण युवतियां कर सकती हैं आवेदन



देवास - सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग देवास ने बताया कि पिछडा वर्ग की बेरोजगार युवतियॉ को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना-2023-24 में जिले में पिछड़ा वर्ग की 10 युवतियों को केयर वर्कर जॉब रोल पर रोजगार के लिए इर्न्टन के रूप में 03 से 05 वर्षो के लिए जापान भेजा जायेगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन सहायक संचालक, पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जिला देवास में 06 मई के पूर्व जमा कराना होगा।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग देवास ने बताया कि आवेदिका को अपनी पूरी जानकारी देना होगी। जिले में स्थित नर्सिंग महाविद्यालयों में ANM (Auxiliary Nurse Midwifery)/GNM (Generl Nursing Midwifery)/B.Sc Nursing पाठ्यक्रम उत्तीर्ण युवतिया आवेदन कर सकती हैं। जापान में रोजगार हेतु ट्रेड्स एवं निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता धारित जिले की पिछड़ा वर्ग की ऐसी युवतियाँ जो उक्त योजना अंतर्गत जापान जाने की इच्छुक है, वे अपना आवेदन जिले के सहायक संचालक, पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यालय में हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी एवं ई-मेल आई. डी. addirobcdewas@gmail.com द्वारा जमा कर सकते है।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...