महापौर जनसुनवाई मे हुआ निगम संबंधि शिकायतो का निराकरण | The complaints related to the corporation were resolved in the mayor's public hearing |


देवास - नगर निगम मे प्रति बुधवार को होने वाली महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के बाहर प्रवास पर होने के कारण बुधवार को निगम मे महापौर जनसुनवाई निगम राजस्व समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना के द्वारा निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा के साथ की गई। जनसुनवाई मे नागरिको द्वारा निगम संबंधि 5 शिकायतो के आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण कि ये जाने हेतु संबंधित विभागो मे भेजा गया तथा 4 मजदूर डायरी का वितरण हिग्राहियो को किया गया। इस अवसर पर निगम सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, उपयंत्री मुशाहीद हन्फी, अशोक देशमुख, हरेन्द्रसिह ठाकुर, विकास शर्मा, गिरजेश शर्मा, प्रहलाद चौहान आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में