सादगीपूर्ण तरीके से देव दर्शन कर मनाया सांसद सोलंकी ने अपना जन्मदिन !

शीलनाथ धूनी पर वरिष्ठजनों ने 39 पौधे लगाए।


देवास। देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपना 39 वा जन्मदिन बेहद सादगी पूर्ण तरीके से एवं देव दर्शन कर मनाया। सांसद श्री सोलंकी ने मंगलवार को दिन की शुरुआत प्रात: 6 बजे देवास माता टेकरी पर माँ तुलजा भवानी-माँ चामुंडा की आरती कर की। साथ ही जैन मंदिर में दर्शन भी किये। यहां से श्री सोलंकी नयापुरा स्थित जैन मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। तत्पश्चात श्री खेड़ापति मारुति मंदिर आरती में शामिल हुए। उसके पश्चात श्री सोलंकी मल्हार रोड स्थित शीलनाथ धूनी पहुंचकर अपने 39वें जन्मदिन पर वरिष्ठ नागरिकों के हाथों 39 पौधे लगवाए और श्रीमंत सद्गुरू शीलनाथ महाराज की आरती में शामिल हुए।

कार्यकर्ताओ से फ्लेक्स न लगाने के लिए की अपील
ज्ञात हो कि सांसद सोलंकी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार अपने जन्मदिन को सादगी पूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि मेरे जन्मदिन पर किसी भी प्रकार के फ्लेक्स पूरे लोकसभा क्षेत्र में कही भी नही लगा जाएं। कार्यकर्ताओं ने उनके अनुरोध पर संपूर्ण लोकसभा में कहीं भी  फ्लेक्स नहीं लगाए।
देव दर्शन पश्चात दोपहर 12 बजे से कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से भेंट की एवं संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं द्वारा शुभकामना दी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सांसद जी को गदा, तलवार, त्रिशूल भी भेंट किए। कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद जी का पुष्प मालाओं से दुपट्टे एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।


शाम को 39 दीपक लगाकर मनाया जन्मदिन
शाम 7 बजे सांसद कार्यालय पर जगजननी परिवार द्वारा सांसद महेंद्र सोलंकी का जन्मदिन 39 दीपक जलाकर मनाया। वहीं 11 विद्वान पंडितों मंगलाचरण गान द्वारा सांसद जी का बहुमान किया गया। 5 प्रकार के फलों से तुलादान किया। उन फलों को संस्था जग जननी द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा।
जगजननी परिवार के जयंत जैन ने बताया कि सांसद सोलंकी ने जन्मदिन पर एक नई शुरुआत करते हुए दीपक बुझाकर केक काटने की परंपरा को बंदकर सनातन धर्म की परंपरा अनुसार दीपक जलाने का संकल्प लिया है। उसी परंपरा में जगत जननी परिवार द्वारा उनके 39 वे जन्मदिन पर 39 दीपक जलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, पूर्व पापुनि अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, नगर निगम सभापति रवि जैन, भाजयुमो प्रदेश मंत्री शुभेन्द्रसिंह गौड़, पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय, आगर जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नाबाई भेरूसिंह,  महेश चौहान, शम्भू अग्रवाल, दुर्गेश सिंह खींची, नीरज सिंह चौहान, मितेश रघुवंशी, रितेश उपाध्याय, शाजापुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्याम टेलर, भजन गायक द्वारका मंत्री, राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव, शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा, फूलसिंह चावड़ा, भरतसिंह पतलावदा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह पवार, विश्वास उपाध्याय, जगदीश चौधरी, राजेंद्र मोडरिया, राजेन्द्र पटेल, हरेंद्रसिंह सेंधव, बलवान उदावत, राजेन्द्र केशव, बाबूलाल विजपरी, कविता शर्मा, अतुल शर्मा, सुनील परमार, धर्मेंद्र पहलवान, बापूलाल धोसरिया, नितिन कश्यप, धीरज ठाकुर, दिनेश परमार, विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !