क्या सरकारी कर्मचारी बने मार्केटिंग एजेंट...?
लाड़ली बहना योजना फार्म के लिए घंटों लाईन में लगकर परेशान हो रही माता-बहनें
देवास। शासकीय कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के फोटो लगी टी-शर्ट पहनाकर शासन की योजनाओं का काम कराने का विरोध पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पंवार ने किया है। पंवार ने बताया कि लगता है प्रदेश के मुखिया शिवराज को चुनाव आते ही खुद की मार्केटिंग का नया आइडिया आया है। किंतु अपनी सस्ती लोकप्रियता के लिये शासकीय कर्मचारी को स्वयं की फोटो लगी टी-शर्ट नही पहनाना चाहिए था। मप्र के इतिहास में जनता के पैसों से खुद का महिमा मंडन करवाने वाले शिवराज जी सत्ता के नशे में चूर होकर नित्य नई लीलाएं कर भोली भाली जनता को बरगलाने में लगे है। लाड़ली बहना योजना के लिए प्रदेशभर की लाखो माता-बहने कड़ी धूप में अपना घरबार छोडक़र परेशान हो रही है। यदि प्रदेश सरकार इस योजना की बजाय गैस टंकी के दाम कम कर देती, पेट्रोल के दाम कम दिए होते हुए इस प्रकार की योजना की जरूरत ही नही पड़ती और ना ही टी-शर्ट पर फोटो छपवाने की। लाड़ली बहना योजना अंतर्गत भरे जा रहे फार्म के लिए जगह-जगह सर्वर डाउन है। बैंको में डीबीटी नहीं हो रहे है, केवायसी नहीं हो पा रही है। बहुओं के नाम ससुराल में जोड़ने में समस्या आ रही है आदि मुख्य समस्याओं पर मुख्यमंत्री को ध्यान देना चाहिए। अगर 17 साल सत्ता में रहने के बाद भी झूठे प्रचार और लालच का सहारा लेना पड़े तो समझ लो आपकी सत्ता जाने वाली है।
Comments
Post a Comment