सांसद सोलंकी ने धूनी संस्थान पहुंचकर गुरू महाराज की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद !
देवास। देवास-शाजापुर के लोकप्रिय सांसद महेन्द्र सोलंकी मंगलवार को प्रात: धूनी संस्थान पहुंचे। जहां उन्होंने सद्गुरू योगेन्द्र श्रीमंत शीलनाथ जी महाराज का अभिषेक, पूजन, आरती व दर्शन कर जन्मदिन की शुरूआत की। सांसद सोलंकी अपने समर्थकों के साथ धूनी पहुंचे और गुरू महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत भल्ला, ट्रस्टी भगवान सिंह चावड़ा, महंत राजेन्द्र दास, महेन्द्र सिंह पडिय़ार एवं प्रबंधक सुरेश गोखले ने सांसद श्री सोलंकी का शाल-श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंटकर स्वागत करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम देवास विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश यादव का भी स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, पं. गिरीश जी, महेश चौहान, अरविंद चौकसे, जयसिंह चौबदार, मंथन पडिय़ार, दिव्यांशु पडिय़ार, नीरजसिंह चौहान आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रबंधक सुरेश गोखले ने दी।
इस खबर को पढ़े - नापतोल विभाग में दिखने लगा कलेक्टर की सख्त कार्रवाई का असर !
इस खबर को पढ़े - नगर निगम की सख्त कार्यवाही मैं की गई अमानक पोलिथिन जप्त !
Comments
Post a Comment