ड्राइवर चालू कर बस से नीचे उतर गया : दुकान में जा घुसी बस भगदड़ मची !



जबलपुर - लापरवाही लोगो कि जान पर भरी पद जाती है। कुछ ऐसा हुआ सिहोरा बस स्टैंड में शुक्रवार को जहाँ बस चल कि लापरवाही से यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हो गई और दुकान में जा घुसी। इस घटना के बाद हडकंप मच गया। बस चालक  चालक बस को चालू कर नीचे उतर गया था जिसके बाद बस लुड़कते हुए दुकान में जा घुसी। इस हादसे में बड़ी घटना भी घट सकती थी जो कि बच गई।सिहोरा पुलिस ने कहा कि हादसे में किसी को नुकसान नही हुआ है इस मामले में बस चालक के खिलाफ पुलिस ने करवाई की है


सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे ने कहा कि चौरसिया  ट्रैवल्स की बस सुबह 11 बजे के लगभग बस स्टैंड पर खड़ी थी। इस दौरान बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। बस चालक ने बस को चालू हालत में छोड़ा और बस से नीचे उतर गया। इस दौरान न जाने क्या हुआ कि बस लुड़की और तेज रफ्तार में बिजली पोल से टकराते हुए एक कपड़ा दुकान में जा घुसी। जैसे ही यह हादसा हुआ मौके पर लोगों की भगदड़ मच गई। बस दुकान में जाकर घुस गई और फिर रुक गई जिके बाद घबराए यात्री बस के बाहर निकले।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...