बंजारा समाज ने पौधारोपण कर मनाया विश्व बंजारा दिवस !
देवास। बंजारा समाज जिला देवास द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व बंजारा दिवस मनाया गया। रमेश बनवाडिय़ा ने बताया कि बंजारा समाज जिला देवास के संस्थापक भगवान कछावा के नेतृत्व में विश्व बंजारा दिवस पर शंकरगढ़ पहाड़ी पर 11 औषधीय एवं छायादार पौधो का रोपण किया गया। साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कछावा ने कहा कि सरकार द्वारा मिलने वाले आरक्षण का लाभ तभी प्राप्त होगा जब समाज शिक्षित होगा। उन्होंने सरकार द्वारा समाज के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान भी समाज के नागरिकों से किया। इस अवसर पर मुकेश चावड़ा, मुकेश राठौर, सज्जन सिंह चावड़ा, उदय प्रताप सिंह तोमर, बादशाह राठौर, घुमक्कड़ जाति के भगवान नाथ, रघुनाथ, बब्लू नाथ, रमेश सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment