लाडली बहना योजना के शिविरो का विधायक ने किया निरीक्षण !



देवास - विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने सभापति रवि जैन के साथ बिलावली, विश्रामबाग, आवास नगर भगवती द्वार सराय तथा रेवाबाग एवं राधाबाई स्कुल मे स्थित लाडली बहना योजना के सुविधा शिविरो का निरीक्षण किया। विधायक ने जिला  एवं निगम प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओ को भी देखा, शिविर मे सभी ड्युटीरत कर्मचारी उपस्थित पाये गये। साथ ही विधायक ने पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था के बारे मे सुविधा शिविरो मे उपस्थित बहनो से जानकारी ली, वहीं निरीक्षण मे जिन बहनो का लाडली बहना योजना मे पंजीयन हुआ उनका स्वागत भी विधायक द्वारा फूलामाला से कर पंजीयन पावती भी प्रदान की गई वहीं उपस्थित बहनो द्वारा भी विधायक का स्वागत फूलमाला से किया गया। उपस्थित बहनो से विधायक ने इस योजना के संबंध मे चर्चा की, चर्चा मे बताया की योजना का लाभ प्रदेश की सभी बहनो को मिलेगा इस हेतु मुख्यमंत्री स्वंय विडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से विधायक से जानकारी प्राप्त कर रहे है। विधायक ने यह भी बताया की सभी वार्डो मे लगाये गये शिविरो मे मेरे द्वारा एवं हमारे अन्य जनप्रतिनिधिगणो, पार्षदगणो के द्वारा प्रतिदिन मानिटरिंग भी की जा रही है। जिससे शिविरो मे बहनो को फार्म भरने की प्रक्रिया मे किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। विधायक ने कहा कि इस महत्पूर्ण योजना को हम सब मिलकर सफल बनायेगें। शिविर मे उपस्थित बहनो द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान को इस योजना के लिए धन्यवाद देते हुए विधायक को भी शुभकामनाए दी। इस अवसर पर सभापति ने शिविर मे उपस्थित सभी बहनो को शुभकामनायें देते हुए बताया कि यह योजना प्रदेश की सभी बहनो को आत्मनिर्भर बनायेगी। इस येजना का सभी बहनो को लाभ मिले इस हेतु  जिला एवं निगम प्रशासन के कर्मचारी सतत कार्य कर रहे है ओर हम इसकी मानिटरिंग कर रहे है ताकि देवास शहर की सभी बहनो को इस योजना का लाभ मिले।इस अवसर पर निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, राजस्व समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, योजना एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, पार्षद बिन्देश्वरी वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि अजय पंडित, राज वर्मा, बाबु यादव, राकेश परमार, जनप्रतिनिधिगण संतोष पंचोली, अर्जुन यादव मदनसिह धाकड, राकेश ठक्कर, हरीश देवलिया, प्रिया शर्मा, आनंद कोठारी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणो को बिलावली मे विधायक द्वारा समक्ष मे सुक्ष्म बैठक लेकर कहा कि सभी शिविरो मे वार्डो की बहनो का अधिक से अधिक पंजीयन हो तथा वयवस्थाओ मे कोई त्रुटी न हो इसका ध्यान रखने हेतु कहा इस अवसर पर निगम उपायुक्त लोकेन्द्र सोलंकी, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया सहायक नोडल राघवेन्द्र सेन उपस्थित रहे।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग