कुएं से पानी भरने गए वृद्ध का पैर फिसला : डूबने से मौत !



सिवनी - जिले के धनौरा थाना के पास थांवरी गांव में 2 अप्रैल को शाम के समय कुए से पानी खीचते समय एक वृद्ध कुए में गिर गया। पानी में गिरने से वृद्ध की मौत हो गई। थाना प्रभारी इश्वरी ने कहा कि थांवरी निवासी 65 वर्षीय बुद्धुलाल कुसरे शाम के समय अपने घर के पास कुए में पानी भरने गया था। पानी भरने के दौरान वृद्ध का पैर फिसल गया जिस वजह से वृद्ध पानी के कुए में जा गिरा और पानी में गिरते ही डूबने लगा जिसे वृद्ध की मौत हो गई। परिवार वालो ने कुए में देखा तो वृद्ध का शव दिखने लगा। इस घटना की सुचना पुलिस को दीसोमवार को मृतक का शव कुएं से बाहर निकालने के बाद पोस्ट मार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...