देवास नर्सिंग कालेज में विश्व मलेरिया दिवस पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण आयोजित !

मलेरिया होने पर मरीज को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत
बुखार, सिर दर्द, उल्टी आना, ठंड लगना, थकान होना, चक्कर आना और पेट में दर्द होना मलेरिया के सामान्य लक्षण

देवास, 25 अप्रैल 2023 - विश्व मलेरिया दिवस पर देवास नर्सिंग कालेज में कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यशाला में बताया गया कि जिले में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी वाहक जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इन बीमारियों के बचाव के लिए अधिक से अधिक जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।जिला मलेरिया अधिकारी डॉ रश्मि दुबे ने बताया कि मलेरिया मादा मच्छर एनोफिलीज के काटने से होता है। बरसात के मौसम या वातावरण में नमी होने पर मलेरिया के मच्छर पनपने लगते हैं और बीमारी फैलाते हैं। बुखार, सिर दर्द, उल्टी आना, ठंड लगना, थकान होना, चक्कर आना और पेट में दर्द होना मलेरिया के कुछ सामान्य लक्षण हैं। आमतौर पर मलेरिया दो सप्ताह में ठीक हो जाता है, लेकिन बीमारी को नजरअंदाज करना रोगी के लिए जानलेवा हो सकता है। मलेरिया होने पर मरीज को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। एमपीडब्ल्यू के श्री राजाराम मालवीय ने रेपिड कीट द्वारा मलेरिया कि जांच करने के सम्बंध में नर्सिंग छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। जागरूकता गतिविधियों में सभी को शपथ दिलाई गयी। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ एस.के.खरे ने बताया कि 25 अप्रैल को मलेरिया की बीमारी की गंभीरता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। मलेरिया एक खतरनाक संक्रामक बीमारी है, जिसमें छोटी सी लापरवाही इंसान के लिए जानलेवा हो सकती है। विश्व मलेरिया दिवस मनाने का उद्देश्‍य नागरिकों को मलेरिया से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए जागरूक करना है।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में