मछलियों से भरे ट्रक का टायर फटा, सड़क पर डिवाइडर से टकराकर पलटा
जबलपुर - तिलवारा पर चूल्हा गोलाई में सोमवार को सुबह साऊथ से दिल्ली जा रहा मछली का भरा ट्रक घाट से उतरते समय टायर फटा और पलट गया। इस हादसे में चालक और परिचालक बच गए। किसी को चोट नही आई। लेकिन ट्रक में भरी मछलिया सड़क पर बिखर गई। कुछ समय बाद सड़क पर जाम की स्थिति बनी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची। सड़क पर पलते ट्रक को क्रेन की सहायता से उठवाया। ट्रक का टायर फटा और तेज रफ़्तार से ट्रक सड़क पर दिवैदर से टकराकर पलट गया। पुलिस के अनुसार उस समय दूसरा वाहन समीप से जा रहा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन चालक की समझदारी से संतुलन बना रहा। लोगों का कहना है कि यह स्थान एक्सीडेंट प्वाइंट बन गया है। यहां सड़क व डिवाइडर में सुधार आवश्यक है। इस सिलसिले में शिकायत के बावजूद ठोस कार्रवाई नदारद है। इससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। संकेत मिलने के बावजूद गंभीरता न बरतना अनुचित है।
इस खबर को पढ़े - सड़क किनारे मिला नवजात बच्चे का शव !
Comments
Post a Comment