बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई : युवक की मौके पर मौत !



सिवनी - जिले के छपारा राष्ट्रिय राजमार्ग-44 के फ़िल्टर के पास बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई। बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बंडोल पुलिस ने बताया कि छपारा थाना क्षेत्र के गुधना गाँव निवासी युवक ज्ञानीलाल पिता अनुपमलाल की पेड़ से बाइक टकराई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मर्ग कायम कर आगे की जाँच और कार्यवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक राष्ट्रिय राज्यमार्ग-44 से जा रहा था। इसी दौरान युवक की बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई। जिसे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। फ़िल्टर प्लांट के पास सड़क के किनारे युवक का पेड़ के पास बाइक के साथ शव मिला। जिसकी सुचना स्थानीय लोगो ने बंडोल पुलिस को दी। बंडोल पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल पर जाकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी घटनास्थल पर युवक का फ़ोन मिला जिसे उसके परिजनों से पुलिस की बातचीत हुई  इसे मालूम हुआ कि युवक छपारा थाना क्षेत्र के गुधाना का गाँव निवासी है इस हादसे में बाइक सवार युवक के सर में काफी गंभीर चोट के निशान आए हैं। जिससे उसकी मौत हुई है। वहीं लोगों का कहना है कि युवक यदि हेलमेट लगाया होता तो जान बच सकती थी।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में