साफ सफाई व्यवस्था एवं सीवरेज कनेक्शन को लेकर आयुक्त ने ली बैठक !
देवास। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत शहर में साफ सफाई, ड्रेनेज, सीवरेज,स्वीपिंग तथा अमानक पालिथिन, सिंगल यूज प्लास्टिक तथा अन्य विषयों पर आयुक्त विशालसिंह चौहान ने उपायुक्त लोकेन्द्र सिंह सोलंकी एवं उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला के साथ सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक के दौरान चर्चा की। जिसमें शहर में साफ सफाई को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया से प्रतिदिन चल रही साफ सफाई एवं बेक लेन पर चर्चा की तथा सफाई व्यवस्था पर ड्रेनेज तथा सीवरेज कनेक्शनों पर उपयंत्री दिनेश चौहान से चर्चा की। साथ ही सीवरेज कनेक्शन तथा जिन स्थानों पर चेम्बरों की स्थिति में जहां समस्या आ रही है उन स्थानों पर मौके पर निरीक्षण कर समस्या का हल करने के निर्देश सहायक यंत्री जगदीश वर्मा को दिए। आयुक्त ने शंकरगढ़ गौ शाला पर चर्चा करते हुए स्वच्छता निरीक्षक राजेश सांगते से गायों के भोजन, पानी आदि व्यवस्था की जानकारी ली तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट दिए जाने हेतु निर्देश दिए। शंकरगढ़ गौशाला में पर्याप्त पानी मात्रा हो इस हेतु उपयंत्री दिलीप मालवीय को निरीक्षण कर जानकारी देने हेतु कहा। गार्डनों में कम्पोस्ट पिट को लेकर उनके रखरखाव पर स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देश दिए। रात्रि कालीन कचरा गाडिय़ों की जानकारी प्रभारी दिनेश मिश्रा ने दी। जिस पर आयुक्त ने रात्रिकालीन कचरा गाडियों के प्रतिदिन की रिपोर्ट देने हेतु कहा। तीनों झोनल अधिकारी सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, दिनेश चौहान को सीवरेज कनेक्शन पर फोकस करने हेतु कहा। स्वच्छता नोडल अधिकारी सौरभ, त्रिपाठी को प्रतिदिन स्वच्छता संबंधी चल रहे कार्यो पर मानीटरिंग किए जाने के निर्देश दिए।
इस खबर को पढ़े - महापौर जनसुनवाई मे हुआ निगम संबंधि शिकायतो का निराकरण | The complaints related to the corporation were resolved in the mayor's public hearing |
Comments
Post a Comment