बागली विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन में किये जा रहे कार्यो एवं अन्य विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित !
बागली विधानसभा क्षेत्र में नल जल योजना में जिन ग्रामों में सड़क खुदी है, उसको बारिश के पूर्व ठीक करें - विधायक श्री कन्नौज
जल जीवन मिशन में समय-सीमा में कार्य पूर्ण नही होने पर संबंधित एजेंसी पर पेनल्टी लगाए
पीएमजीएसवाय मार्गो का निर्माण समय पर गुणवत्तापूर्ण करें
पीएचई, पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी, जल निगम, सेतु निगम, प्रधानमंत्री गामीण सड़क योजना फॉरेस्ट, एवं पंचायत विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की
देवास 26 अप्रैल 2023 - बागली विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत सभाकक्ष बागली में आयोजित हुई। बैठक में पीएचई, पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी, जल निगम, सेतु निगम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, फॉरेस्ट, एएचआई एवं पंचायत विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में बागली विधायक श्री पहाड़ सिंह कन्नौजे, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि श्री जय प्रकाश शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, एसडीएम बागली श्री शोभाराम सोलंकी, सहित अन्य विभागीय अधिकारी, ठेकेदारों सहित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बागली विधायक श्री कन्नौजे ने जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना में किये जा रहे कार्यो की ग्राम योजनावार समीक्षा की। बागली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों नल जल योजना में किये जा रहे कार्यो जानकारी ली गई। उन्होंने ने कहा कि ग्रामीणों के साथ बैठक करें, उन्हें बताये की ये सरकार की नही आपकी योजना है। जिन ग्रामों सड़क खुदी है, उसको बारिश के पूर्व बंद करने की कार्यवाही करें। बागली विधानसभा क्षेत्र में प्रगतिरत नल जल योजनाओं को जल्द पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामो में योजना अपूर्ण है। उन ग्रामों में योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जल जीवन योजनाओ की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जल जीवन योजनाओ में समय-सीमा में कार्य नहीं होने पर संबंधित एजेंसी पर पेनल्टी लगाए। ठेकेदारों पर की गई कार्यवाही से जिला मुख्यालय को अवगत कराएं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ठेकेदारों को निर्देश दिए कि जल जीवन योजना में काली पाईप लगभग 3 फिट नीचे रहनी चाहिए, नीला पाइप रोड़ पर दिखना नही चाहिए, प्रत्येक घर में कनेक्शन होना चाहिए, टंकी में लीकेज नही होना चाहिए। जहां-जहां रोड़ खोदी है, उसे बनाये। सीईओ जनपद को निर्देश दिए कि ठेकेदार द्वारा ये सभी कार्य पूर्ण करने पर ही योजना का हैंड ओवर ले। ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में बताया गया कि बागली विधानसभा क्षेत्र में 272 गांव है। विधानसभा क्षेत्र में 168 एकल योजना और 115 समूह योजना संचालित है। एकल योजना में 28 ग्रामों में योजना पूर्ण हो गई है, 131 गांवो में कार्य प्रगतिरत है तथा 9 गांवो में प्रस्तावित है। समूह योजना में 20 ग्रामों में योजना पूर्ण हो गयी है। 95 ग्रामों में प्रस्तावित है।
बैठक में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रेमगढ़ में आजादी के बाद पहली बार नल से जल मिला है। ग्राम प्रेमगढ़ एक आदिवासी बाहुल्य ग्राम है।हर घर नल से जल मिलने पर जिससे ग्रामीण बहुत खुश हैं। बागली विधायक श्री पहाड़ सिंह कन्नौजे ने कहा कि विकास कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करें। पीएमजीएसवाय योजना में बनाये जा रहे मार्गो की प्रगति की समीक्षा कर पीएमजीएसवाय मार्गो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाय में जिन ग्रामो में कार्य ठीक से नही हो रहा है, उन ग्रामों में पीएमजीएसवाय मार्गो का निर्माण समय पर गुणवत्तापूर्ण करे।
बागली विधायक श्री कन्नौजे ने बागली विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाये जा रहे मार्गो की समीक्षा की। जिन मार्गो का कार्य चल रहा है उन्हें शीघ्र गुणवत्तापूर्ण तरिके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक श्री कन्नौजे ने एमपीईबी को निर्देश दिए कि विधानसभा क्षेत्र में जहा ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है वहाँ ट्रांसफार्मर लगाये। ग्रामों में ट्रांसफार्मर की पर्याप्त व्यवस्था करे। गांवो में भ्रमण कर बंद ट्रांसफार्मरो को ठीक कराए। जहा ट्रांसफार्मर पर ओवर लोड है , वहाँ ट्रांसफार्मर पर लोड कम करें।
इस खबर को पढ़े - हम सनातनियों को धर्म, जात-पात में ना बंटकर माला की तरह एक सूत्र में रहना है- सांसद सोलंकी !
Comments
Post a Comment