डांस, स्पोर्ट्स, रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग का सफलतापूर्वक आयोजन !



देवास। रोलर बास्केटबॉल, स्पीड स्केटिंग, डांस स्पोर्ट्स ओर ड्राट्स प्रतियोगिता इंडिया के सह सचिव संदीप जाधव ने बताया कि 22 अप्रैल 2023 को ऑल इंडिया रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग और 23 अप्रैल को ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट्स ओर ऑल इंडिया ड्रॉट्स प्रतियोगिता आयोजित हुई।प्रतियोगिता की अवार्ड सेरेमनी सृष्टि क्लब पर सम्पन्न हुई। डांस स्पोट्र्स में क्वालीफाई जज की भूमिका रवि सिंह, सनी एडवर्ड, राहुल मालवी,नंदिता चौहान ने निभाई। प्रतियोगिता में राष्ट्रपति अवॉर्डी और गवर्नर अवॉर्डी श्री बलविंदर सिंह जोहल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, अबरार अहमद शेख (मध्य प्रदेश डांस स्पोट्र्स अधक्ष),अभय श्रीवास (मध्य प्रदेश डांस स्पोट्र्स उपाध्यक्ष), आशीष गुप्ता(अध्यक्ष साइकिलिंग एसोसिएशन देवास),अभिषेक लाठी (उपाध्यक्ष साइकिलिंग एसोसिएशन देवास), स्पॉन्सर आराध्या टाउनशिप से प्रियंका भाटिया, कूल अंकल आइसक्रीम से परेश रिजवानी, समृद्धि केटर्स से रोहित चौहान, विजियो टेक्नोलॉजी राजेश जी शाह, फिन स्पोर्ट से शारदा नामदेव  अतिथि के रूप में उपस्थित थे।


नगद पुरस्कार द सॉल डांस एकेडमी ने पांच हजार, तीन हजार और दो हजार दिया गया। साथ ही अध्यक्ष डांस स्पोर्ट्स मध्य प्रदेश अबरार अहमद शेख ने प्रथम पुरस्कार पांच हजार देने की घोषणा की,एंकरिंग आदित्य सुनील, नयन स्वरात्रिय, दिव्य चौहान ने की मुख्य भूमिका पवन यादव, पावन पाटिल, अश्विनी जाधव,अपर्णा यादव, चेतन राठौड़, शैलेंद्र चंद्रवंशी, दामिनी मिस्त्री, तन्मय मेहता, देवराज सांगते, रवि सिह, अश्विन आशापुरे,  खुशबू पाटिल पाटिल, किरण राव,  सूरज बामनिया, राजवीर ठाकुर, रश्मि ठाकुर, साक्षी चौहान, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, युवराज सिंह, ऋतिक मुकाती, प्रमोद चौहान, स्वाति शिंदे, उर्वशी मंडलोई, प्रियांशी कदम, श्रुति पालेचा, किरण राठौर, प्रियंका, शीतल, हरिप्रिया, जतिन, सक्षम, वरुण सहित सभी पदाधिकारी सदस्य ओर  सहयोगी सम्पूर्ण आयोजन में मौजूद रहे ओर कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में