सड़क किनारे मिला नवजात बच्चे का शव !



मुरैना - सबलगढ़ के सेवाराम की बाबड़ी के पास सड़क किनारे एक नवजात बच्चा मिला है। इस रास्ते से होकर कुछ कैलादेवी के लिए पद यात्री जा रहे थे। उन्होंने बच्चे को देखा तो उसे सिविल अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यह नवजात लड़का है। जिसे उसके स्वजन सड़क किनारे रखकर चले गए। जिसकी उम्र महज एक से दो दिन ही लग रही थी। अब बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक कैलादेवी पर जाने के लिए लोग अटार रोड की ओर जा रहे थे। 
जब वह सेवाराम की बाबड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें सड़क किनारे एक बच्चा दिखाई दिया। बच्चा नवजात था। लोग उसे देखते ही समझ गए कि उसे यहां सड़क किनारे फेंका गया है। देखा तो बच्चा जीवित था। जिस पर उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद उसके बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी स्थिति ठीक बताई जा रही है।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में