डॉ. अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयेाजन !
देवास। डॉ. अम्बेडकर जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर नेहरू युवा केन्द्र और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कि नवांकुर संस्था दशमेश सोशल एण्ड एजुकेशनल सोसायटी द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार को किया गया। संस्था के सनमीत सिंह खनूजा ने बताया कि इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से बाबा साहब के जीवन पर आधारित सवाल किए गए, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान का उपयोग करते हुए बाबा साहब द्वारा किए गए कार्यो व उनकी जीवनी के बारे में विस्तार से लिखा। मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र के अनिल जैन ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विद्यार्थियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा साथ में अन्य विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट किए गए। इस अवसर दीपक विश्वकर्मा, भरत चौधरी, निकिता यादव तथा पूजा राठौर का विशेष सहयोग रहा।
इस खबर को पढ़े - देवास जिले में कृषि उपज मंडी प्रांगण टोंकखुर्द में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सम्मेलन में 422 जोडो का हुआ विवाह/निकाह !
इस खबर को पढ़े - बस स्टैंड पर दीनदयाल रसोई बंद कर बनाया जा रहा महिला शौचालय !
Comments
Post a Comment